Etawah News: आज देशभर में भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. बहनें लंबी उम्र की कामना के साथ भाई की कलाई में राखी बांधती हैं. रक्षाबंधन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) इटावा अपनी बहन के घर पहुंचे. शिवपाल यादव ने अपनी बहन कमला देवी से राखी बंधवाई. इस दौरान उन्होंने देश व प्रदेश वासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी.
इटावा दौरे के दौरान शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए यूपी पुलिस भर्ती में पारदर्शिता पर प्रश्न चिन्ह लगाया. उन्होंने योगी सरकार से पारदर्शिता की कोई उम्मीद दिखाई नहीं पड़ती. इस सरकार में हमेशा पेपर लीक होता है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार में सरकारी नौकरियों के साथ-साथ हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. इन 10 सालों में प्रदेश और देश पीछे गया है.
'कुर्सी बचानी है तो तारीफ तो करनी पड़ेगी'
वहीं उत्तर प्रदेश की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य को अपनी कुर्सी बचानी है तो तारीफ तो करनी ही पड़ेगी. शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की 69000 भर्ती पर हाईकोर्ट के निर्णय के बाद सुप्रीम कोर्ट ना जाने के फैसले पर कहा कि वो कोर्ट का निर्णय है.
कोलकाता डॉक्टर रेप मामले पर शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार में पहले ही डॉक्टर के लिए कानून बना दिया था. उनकी सुरक्षा को लेकर, लेडी डॉक्टर की सुरक्षा होनी चाहिए. समाजवादी सरकार ने हमेशा जीरो टॉलरेंस की बात की है. वहीं लगे हाथ शिवपाल सिंह यादव ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी सरकार पर तंज कसा.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच चल रहे वाक युद्ध में कांग्रेस कूदी, जानें क्या कहा?