Etawah News: इटावा जिले के इकदिल क्षेत्र में मंगलवार को मामूली विवाद पर समाजवादी पार्टी (सपा) के एक स्थानीय नेता की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (नगर) कपिल देव सिंह ने बताया कि इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर गांव में सपा नेता गिरजेश कुमार राजपूत के घर के बाहर निर्माण कार्य के लिए बालू पड़ी थी, तभी उस पर से गुजर रही एक मोटरसाइकिल फिसल गई.


क्या है पूरा मामला?
मोटरसाइकिल फिसलने से नाराज बाइक सवार लोगों ने गिरजेश पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. सिर में गहरी चोट आने की वजह से गिरजेश गंभीर रूप से घायल हो गए. गिरजेश को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.


इलाज के दौरान हुई मौत 
यह मामला उस दौरान हुआ जब सपा के स्थानीय नेता गिरजेश राजपूत सड़क पर झाड़ू लगा रहा थे. उसी दौरान गांव के बबलू और नीटू उर्फ अनुराग बाइक से निकले और उनकी बाइक फिसली और वह दोनों सड़क पर गिर गए. इसपर बाइक से गिरे युवकों और गिरजेश के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद  कुछ ही देर में मोटरसाइकिल सवारों ने लाठी-डंडों और सरिया से गिरजेश पर वार कर दिया और उसे बुरे तरीके से पीटने लगे. इसी के साथ पुत्रवधू बीच-बचाव करने गई तो उससे भी मारपीट की गई.  गंभीर रूप से घायल पुत्र गिरजेश को लेकर इकदिल थाना गए तो पुलिस ने उन्हें ही थाने में बिठा दिया और गिरजेश को जिला अस्पताल भेज दिया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.


ये भी पढ़ें:-


Bijnor News: मोबाइल चोरी के शक में युवक को जंगल ले गए पड़ोसी, पेड़ से बांधकर तालिबानी अंदाज में दी यह सजा


UP News: दीपावली-होली पर फ्री LPG सिलेंडर देने पर CM योगी का बड़ा बयान, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ