Etawah News: इटावा (Etawah) में घने कोहरे के चलते बाइक सवार दो युवकों की स्कूल बस से भिड़ंत हो गई. जिसके बाद दोनों की मौत हो गई है. स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर हादसे के बाद रोड की सफाई करती नजर आई. इसके बाद ग्रामीणों ने रोड पर घंटों तक जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी और एसडीएम ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और साथ ही फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में जुट गई.


दरअसल, इटावा के थाना जसवंतनगर के अंतर्गत कचौरा रोड पर घने कोहरे के चलते बाइक सवार दो युवकों की स्कूल बस से टक्कर के बाद बड़ा हादसा हो गया और दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवकों के शव कब्जे में लेकर स्कूली बस और बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. 


ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम
पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर सड़क की सफाई करने के चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों तक कचौरा रोड को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी कपिल देव सिंह और एसडीएम जसवंत नगर ने आक्रोशित गांववालों को कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.


वहीं ग्रामीणों की मांग पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए गए. एसपी सिटी कपिल देव सिंह (Kapil Dev Singh) ने बताया कि एक निजी स्कूल बस की टक्कर के बाद बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी. इसके बाद किन्ही कारणों से ग्रामीणों ने जाम भी लगाया था, लेकिन जाम को खुलवा दिया गया है. निजी स्कूल की बस और ड्राइवर को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. सुबह के वक्त घना कोहरा होने के चलते यह हादसा हुआ है.


यह भी पढ़ें:-


UP Nikay Chunav: 'मांस खाने वाले या शराब पीने वालों को नहीं मिलेगा टिकट', बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर का बयान