Independence Day: 'आजादी की लड़ाई अभी अधूरी, जेल जाने के लिए भी तैयार रहें', कार्यकर्ताओं से बोले शिवपाल यादव
Etawah News: प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आजादी की लड़ाई अभी अधूरी है. इसलिए हमने अपनी पार्टी की कमान युवाओं को सौंपी दी है. हमारे प्रदेश अध्यक्ष युवा है.
![Independence Day: 'आजादी की लड़ाई अभी अधूरी, जेल जाने के लिए भी तैयार रहें', कार्यकर्ताओं से बोले शिवपाल यादव Etawah News Shivpal Singh flagged off Martyr Tribute Yatra gave this call to youth ANN Independence Day: 'आजादी की लड़ाई अभी अधूरी, जेल जाने के लिए भी तैयार रहें', कार्यकर्ताओं से बोले शिवपाल यादव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/15/862fe3d357f74f618e3cb1ec105c98771660562173036208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Etawah News: इटावा प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने शहर में पार्टी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के सम्मान में निकाली जाने वाली शहीद श्रद्धांजलि यात्रा को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान पार्टी के युवा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ आंदोलन करने धरना देने और जेल भी जाने की तैयार करने को कहा. प्रदेश कार्यकारिणी और जिला स्तर की कार्यकारिणी का गठन करने के बाद पहली बार शिवपाल सिंह ने मंच से कार्यकर्ताओं संबोधित किया.
'आजादी की लड़ाई अभी अधूरी'
आजादी के मौके पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील यादव के द्वारा शहीदों के सम्मान में निकाली गई श्रद्धांजलि यात्रा का शुभारंभ करने पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आजादी की लड़ाई अभी अधूरी है. इसलिए हमने अपनी पार्टी की कमान युवाओं को सौंपी दी है. हमारे प्रदेश अध्यक्ष युवा है, पार्टी के युवाओं से शिवपाल सिंह ने आह्वान किया कि अब इस लडाई में बैठना नही है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़नी है, आंदोलन करना है.
पिछले 20 वर्षों से श्रद्धांजलि यात्रा निकाली जा रही
इस पूरे कार्यक्रम में शिवपाल सिंह ने मंच से कार्यकर्ताओं और युवाओं को संबोधित करते हुए उनमें जोश भरने का काम किया. उन्होंने कहा कि जब तक समाज का कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित है तब तक आजादी का अमृत महोत्सव अधूरा है. इसके लिए हम आंदोलन करेगे, धरने पर बैठेंगे और जेल भी जाने को तैयार है. बता दें कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील यादव के द्वारा पिछले 20 वर्षों से श्रद्धांजलि यात्रा निकाली जा रही है. यह श्रद्धांजलि यात्रा शहर के तकिया तिराहे से शुरू होकर नुमाइश ग्राउंड स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त होती है इस यात्रा में बड़ी संख्या में युवा शामिल होते हैं.
ये भी पढ़ें:-
UP: आजमगढ़ सांसद निरहुआ ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला, कहा- हर चीज का विरोध करते हैं लेकिन...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)