Etawah News: डेढ़ महीने पहले हुई मारपीट का बदला लेने के लिए युवक को किया अगवा, ब्लेड से गर्दन काट नाले में फेंका
थाना जसवन्तनगर इलाके में यतीन्द्र कुमार नामक युवक का शव बैकुंठी धाम उत्सव गार्डन के पास मिला है. 13 सितंबर को वह छुट्टी पर घर आया था, 3 दिन पहले उसके दोस्त उसको घर से ले गए, लेकिन वह वापस नहीं लौटा.
Etawah Crime: इटावा जनपद के थाना जसवन्तनगर इलाके में यतीन्द्र कुमार नामक युवक का शव बैकुंठी धाम उत्सव गार्डन के पास मिला है. यतींद्र दिल्ली के मेट्रो रेल में संविदा पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. 13 सितंबर को वह छुट्टी पर घर आया था, 3 दिन पहले उसके दोस्त उसको घर से ले गए, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. 3 दिन बाद उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला.
ब्लेड से काटी गर्दन
घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मामला गंभीर हत्या से जुड़ा देखते हुए छानबीन की, जिसके बाद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक का अपहरण करने वाले दो अभियुक्तों को कचौरा बाईपास तहसील के सामने घेर कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पकड़ लिया गया. पकड़े गए युवकों ने बताया कि डेढ़ महीने पहले यतेंद्र उर्फ सीटू ने दोनों अभियुक्तों को मारा पीटा था, उसका बदला लेने के लिए उसके गांव से अपहरण कर बैकुंठी उत्सव गार्डन के पास ले जाकर ब्लेड से गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी थी.
Shravasti News: श्रावस्ती में दो अलग घटनाओं में 4 लोगों ने राप्ती नदी में कूदकर दी जान, दो शव बरामद
हत्या कर मोबाइल छुपाया
आगे बताया कि शव को छिपाने के उद्देश्य से पानी से भरे गड्ढे में झाड़ियों के पास फेंक दिया था और मृतक का मोबाइल भी एक खेत में छुपा दिया था. पुलिस ने धारा 364 /504 धारा 302/201 की मामले में पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए अभियुक्त अश्विनी कुमार और सुरजीत उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से एक ब्लेड, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि एक सूचना आई थी कि 24 वर्षीय यतेंद्र कुमार को घर से कुछ लोग मेला दिखाने बुलाकर ले गए थे. पूछताछ में पता चला है कि ये दोस्त है, जिन्होंने जितेंद्र की हत्या कर दी और डेड बॉडी को छुपा दिया था. पुलिस ने डेड बॉडी को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम कराया गया है. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके पास से सामान भी बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें
Prayagraj News: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों और पुलिस में तीखी झड़प, कैंपस में अफरा-तफरी मची