Etawah News: इटावा-बरेली हाईवे (Etawah-Bareilly Highway) पर ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. कार में बैठे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद सभी घायलों को पुलिस और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से कार से निकालकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) भेजा गया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ अभिषेक चतुर्वेदी ने रेलवे गेटमैन दलवीर और दीपक को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल विकास उर्फ पाशा और शिवम को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. इसी के साथ रास्ते में कानपुर जाते समय बिल्लौर के पास विकास उर्फ पाशा की मौत हो गई. इसी के साथ हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हुई है.


कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, यह हादसा इटावा-बरेली हाईवे (Etawah-Bareilly Highway) पर ट्रक और कार के आपस में भिड़ने के बाद हुआ. जिसमें कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला गडरियन नगला लोको रोड निवासी 25 वर्षीय दलवीर पाल, धर्म नगरिया मसेनी निवासी 18 वर्षीय दीपक पाल, यशोदा नगर नेकपुर कलां निवासी 22 वर्षीय शिवम कठेरिया और अंबेडकर नगर निवासी 23 वर्षीय विकास जाटव उर्फ पाशा के साथ कार से जा रहे थे जैसे ही उनकी कार इटावा-बरेली हाईवे पर बजरंग ढाबा के पास पहुंची तभी बेवर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे कार में बैठे पांचों युवक दब गए. 


हादसे में 3 लोगों की मौत
पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से कार में बैठे सभी लोगों को बाहर निकाल कर राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने रेलवे गेटमैन दलवीर और दीपक को मृत घोषित कर दिया जबकि विकास उर्फ पाशा और शिवम को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. शिवम को सैन्य अस्पताल फतेहगढ़ में भर्ती कराया. विकास उर्फ पासा को कानपुर ले जा रहे थे तो रास्ते में बिल्लौर के पास उसने भी दम तोड़ दिया. इसी के साथ कुल तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं शिवम की हालत गंभीर बनी हुई है.


यह भी पढ़ें:-


Gola By-Election 2022: भावुक होकर वोट मांग रहे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सुरेश खन्ना ने लगाया सपा पर गुंडागर्दी का आरोप