Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंत नगर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक दंपति की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जसवंत नगर थाना क्षेत्र स्थित इटावा-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगला नवल इलाके के पास सोमवार रात दवा लेने जा रहे सुनील कुमार (22) और उनकी पत्नी पूजा (20) की मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के मुताबिक, ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दंपति की चाची गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें सैंफई स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं. दरअसल, यह हादसा उस दौरान हुआ जब इटावा-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दंपति सुनील और पूजा दवा लेने जा रहे थे. जिसके बाद एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. घटना में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई.
सुल्तानपुर में एआरटीओ कर्मचारियों को कुचला
इसी के साथ सुल्तानपुर में भी ऐसे ही एक हादसे की खबर सामने आई है. जहां एक ट्रक चालक ने रोके जाने पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) कार्यालय के दो कर्मचारियों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. एआरटीओ (प्रवर्तन) राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि वह तड़के लगभग चार बजे अपने सहयोगियों के साथ सुलतानपुर-कादीपुर मार्ग पर जिले के गोसाईगंज क्षेत्र में वाहनों की जांच के लिए निकले थे.
वह माधवपुर छतौना गांव के पास वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान जब कादीपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक को रुकने का इशारा किया गया तो चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और एआरटीओ कार्यालय में संविदा पर तैनात वाहन चालक अब्दुल मोबीन (52) और सिपाही अरुण सिंह (50) को कुचल दिया.
ये भी पढ़ें:-