Etawah News: इटावा में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाए जाने वाले आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा फहराए जाने को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की निगरानी में ग्रामीण इलाकों की महिलाओं के द्वारा झंडे बनाए जा रहे हैं जिसके चलते ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिलने से ग्रामीण महिलाओं में खुशी का माहौल है. जिले में 2 लाख 60 हज़ार तिरंगे बनाने का टारगेट है. आने वाले 15 अगस्त को देश की 75वीं वर्षगांठ पर 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक सरकार द्वारा हर घर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम बनाया गया है. कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र-प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है.


इतने झंड़ों का दिया गया टारगेट
इटावा में हर घर तिरंगा फहराने को लेकर शासन की तरफ से 2 लाख 60 हज़ार घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य दिया गया है. जिसको लेकर तिरंगा बनाने का काम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को दिया गया है. इटावा के 8 ब्लॉक में समूह की महिलाओं के द्वारा तिरंगा बनाने का काम किया जा रहा है. वहीं कोरोना काल से बेरोजगार बैठी ग्रामीण महिलाओं को तिरंगा बनाने का काम मिलने से महिलाओं में खुशी छाई हुई है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रभारी बीआर अम्बेड सभी 8 ब्लॉक में समूह में जाकर तिरंगा बनाने के काम का बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. 


जिले की आबादी 15 लाख 80 हजार है, इसके सापेक्ष 2 लाख 60 हजार घरों में तिरंगा फहराए जाने की योजना है. वहीं 2 लाख दस हजार घरों में कम से कम तिरंगा अवश्य फहराया जाना है. जिसके लिए नागरिकों को पहले जागरूक किया जाएगा ताकि उनके सहयोग से इस लक्ष्य को पूरा किया जा सके. इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है. जिसमें जिला अधिकारी स्वयं अध्यक्ष नामित किए गए. साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष नामित किए गए हैं. जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य सचिव नामित किए गए हैं. वही शहर में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को प्रत्येक घर में झंडा फहराने और लोगों को पहले जागरूक करने के लिए नामित किया गया है.


31 जुलाई तक पूरा होगा टारगेट 
साथ ही प्रत्येक विकासखंड में जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम बनाई गई है. जो कि गांव-गांव जाकर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम से पहले लोगों को घरों में तिरंगा फहराने के लिए जागरूक कर सकें. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रभारी बीआर अम्बेड ने बताया कि अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा फहराया जाना है, तो उसमें जनपद को 2 लाख 60 हजार झंडे बनाने का लक्ष्य दिया गया है, हमने इस लक्ष्य को समूह के आठ विकास खंड की महिलाओं में बांट दिया है और हर जगह हर विकासखंड में जहां जहां ये समूहों को इकट्ठा किया है. वहां पर युद्ध स्तर पर चल रहा है, यहां पर लगभग 35 महिलाएं काम कर रही हैं और इनको हमने 10 हजार का लक्ष्य दिया है. कुल मिलाकर हमने 236 समूहों को चिन्हित किया है, जिसमें पूरे जिले में 925 महिलाएं  काम कर रही हैं, हमारा प्रयास है कि हम 31 जुलाई तक अपने लक्ष्य को पूरा कर लेंगे. 


ये भी पढ़ें:-


Muzaffarnagar News: राजमिस्त्री की बेटी ने अमेरिका में बजाया अपनी प्रतिभा का डंका, मिला 100 फीसदी स्कॉलरशिप का ऑफर


Saharanpur News: बिना कोरोना वैक्सिन लगवाए दे रहा था सर्टिफिकेट, वीडियो वायरल होने पर CMO बोले- हमें कुछ नहीं पता