UP News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सैफई जाकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की. उन्होंने मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को श्रद्धांजलि अर्पित की और अखिलेश को ढांढस बंधाया. अखिलेश से मिलकर बाहर निकलने पर वह मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए और इस दौरान विपक्षी एकजुटता पर बात की. 


चाचा-भतीजा को एक करने के सवाल को टाल गए


नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता पर बल देते हुए कहा कि हम तो पहले से चाहते थे कि पुराने लोग सभी एक हो जाएं. हालांकि चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश को एक करने के सवाल को नीतीश कुमार टाल गए. उन्होंने कहा कि अभी यह बात करने का वक्त नहीं है. नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की, इस दौरान जेडीयू नेता के सी त्यागी भी मौजूद रहे. 


https://twitter.com/NitishKumar/status/1580148941923897344


नीतीश ने किया यह ट्वीट


नीतीश ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के सैफई में स्व० मुलायम सिंह यादव जी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव जी से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.' उल्लेखनीय है कि अगले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार के पीएम पद के लिए खड़े होने की बातें कही जा रही हैं. माना जा रहा है कि वह यूपी के फूलपूर से चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसे में वह विपक्ष को एकजुट करने का भी प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि उन्होंने एकबार फिर बीजेपी से गठबंधन तोड़कर आरजेडी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई है. 


ये भी पढ़ें -


UP Politics: क्या मैनपुरी से लोकसभा का उपचुनाव लड़ेंगे शिवपाल सिंह यादव? जानिए- क्या दिया जवाब