UP News: बीजेपी ने मैनपुरी (Mainpuri) उपचुनाव के लिए रघुराज शाक्य (Raghuraj Shakya) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है जो कि प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के करीबी माने जाते हैं. उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद रघुराज शाक्य ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत की और इस उपचुनाव को ऐतिहासिक चुनाव करार दिया. उन्होंने कहा कि मैनपुरी की जनता बदलाव चाहती है.


नेताजी का मुझपर आशीर्वाद- रघुराज शाक्य


रघुराज शाक्य, सपा के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के शिष्य रहे हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''शिवपाल सिंह यादव ने सपा को मजबूत किया था. अखिलेश यादव को विरासत में सीट मिलनी ही थी, फिर अखिलेश ने नेताजी को हटाकर उनका क्यों अपमान किया. जो बड़े-बुजुर्गों का अपमान करता है वो कभी खुश नहीं रहता है. नेताजी का मुझ पर आशीर्वाद है. तभी इतने बड़े दल ने मुझे टिकट दिया है, शिवपाल यादव का भी मुझ पर आशीर्वाद है और मैं तो सैफई के प्रत्येक सदस्य से पैर छू कर आशीर्वाद लूंगा.''


डिंपल यादव से होगा रघुराज शाक्य का मुकाबला


मैनपुरी लोकसभा सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण रिक्त हुई है और इसपर 5 दिसंबर को उपचुनाव के तहत मतदान कराया जा रहा है. सपा की ओर से यादव परिवार की बहू डिंपल यादव को टिकट दिया गया है और जिनसे मुकाबला करना रघुराज शाक्य के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि यह सीट वर्षों से सपा का गढ़ रही है. वहीं प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने अब तक मैनपुरी उपचुनाव पर चुप्पी साधी हुई है. उन्होंने न तो उम्मीदवार उतारे हैं और न ही सपा उम्मीदवार के समर्थन को लेकर कोई बात कही है.


ये भी पढ़ें-


Mainpuri By-Election: मैनपुरी में शिवपाल यादव की चुप्पी है 'संदेश', ओम प्रकाश राजभर ने प्रसपा से गठबंधन पर भी दिया बयान