Etawah News: इटावा में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की संपत्ति पुलिस ने ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी के बाद कुर्क की. गैंगस्टर शिव किशोर यादव चकरनगर ब्लॉक प्रमुख सुनीता यादव के पति हैं. सपा के समर्थन से 2021 में सुनीता देवी चकरनगर की ब्लॉक प्रमुख बनी थीं. पत्नी की जगह शिव किशोर यादव ही ब्लॉक प्रमुख का कामकाज देख रहे थे. आरोप है कि 26 अप्रैल को मोरम के अवैध खनन में लगे 7 ट्रक सीज करने पर शिव किशोर ने चकरनगर उप जिलाधिकारी मलखान सिंह को धमकी दी. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अवैध खनन, वाहन चोरी, गुंडागर्दी के दर्जनों मुकदमे माफिया शिव किशोर यादव पर दर्ज हैं.
गैंगस्टर शिव किशोर की संपत्ति मुनादी कराकर जब्त
गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई होने पर शिव किशोर यादव ने 9 जून को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. पुलिस ने आरोपी शिव किशोर यादव और छोटे भाई ब्रजकिशोर को गैंगस्टर के तहत जेल में डाल दिया. 14 जून को जिलाधिकारी अवनीश राय ने समाज विरोधी क्रियाकलापों से अर्जित की गई चल अचल संपत्ति को राज्य हित में जब्त करने के आदेश जारी किए थे. ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी के पति शिव किशोर यादव की कस्बा चकरनगर स्थित आवासीय मकान को पुलिस ने ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी करते हुए आज जब्त कर लिया.
4 करोड़ 30 लाख की चल अचल संपत्ति मिली अवैध
गैंगस्टर के पैतृक निवास हैवरा (सैफई) से पुलिस ने 2 दिन पूर्व एक ट्रक, एक स्कॉर्पियो, एक ट्रैक्टर जब्त किया था. इटावा पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए ब्लॉक प्रमुख पति की 4 करोड़ 30 लाख की चल अचल संपत्ति अवैध पाने का दावा किया है. चल अचल संपत्ति में चकरनगर का आज जब्त किया गया मकान शामिल है. एसपी ग्रामीण सत्यप्रकाश ने बताया कि माफिया और उससे जुड़े अन्य पारिवारिक लोगों की संपत्ति जिलाधिकारी की अनुमति के अनुसार जब्त की जा रही है. आवासीय मकान को सील करके जब्त कर लिया गया है.
Udaipur Communal Clash: उदयपुर में शख्स की हत्या के बाद यूपी में पुलिस अलर्ट