UP News: रील्स बनाने के चक्कर में बाइक सवारों को बीच सड़क स्टंट करना भारी पड़ गया. इटावा पुलिस ने आधा दर्जन बाइकों की पहचान कर चालान घर भेज दिए. बाइक सवारों को एक हजार से लेकर दो हजार रुपये तक का जुर्माना देना होगा. बता दें कि छोटे शहरों में भी युवाओं के बीच रील्स बनाने का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. रील्स बनाने के चक्कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से भी युवा पीछे नहीं हट रहे. इटावा पुलिस ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही स्टंटबाजी के वीडियो का संज्ञान लिया. वीडियो में स्टंटबाज ट्रैफिक नियमों को धत्ता बताते हुए नजर आ रहे थे. बिना हेलमेट के बाइक पर चार चार युवक बैठकर स्टंटबाजी करते दिखे.
बाइक पर बीच सड़क स्टंटबाजी पड़ी भारी
पुलिस ने स्टंटबाजी का भूत उतारने के लिए बाइक की पहचान नंबरों से की. बाइक नंबरों की पहचान होने के बाद ऑनलाइन चालान काटकर घर भिजवा दिए. जुर्माने की रकम के रूप में एक हजार से लेकर दो हजार रुपये तक लगाया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि रोड-स्टंट, तीन सवारी और बिना हेलमेट दोपहिया वाहन एवं, तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को हेमलेट और ट्रिपल राइडिंग के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. इसके बावजूद युवा सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सोशल मीडिया सेल की निगरानी के दौरान एक वीडियो मिला.
घर आया चालान तो अक्ल आ गई ठिकाने
वायरल हो रहे वीडियो में एक दर्जन युवा बाइकों पर तीन और चार-चार सवारी बैठाकर टोली में घूमते दिखे. बैकग्राउंड में गाने का भी इस्तेमाल किया गया है. वीडियो का संज्ञान लेकर क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार सिंह से जांच कराई गई. यातायात नियमों का उल्लंघन होने पर आधा दर्जन युवाओं के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माना लगाया गया. एक से दो हजार का चालान घर भेज दिया गया है. संजय कुमार वर्मा ने बताया कि वीडियो में दिख रही अन्य बाइकों की पहचान करने का पुलिस प्रयास कर रही है. नंबर का पता चलने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने शहर की जनता से बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने की अपील की है. एसएसपी ने चेतावनी दी कि बच्चों की गलती का खामियाजा परिजनों को भुगतना पड़ेगा.