UP News: इटावा (Etawah) के इकदिल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान लाखों रुपए की शराब बरामद (Liquor Seized) की है. शराब कंटेनर से मिली है. छापेमारी के दौरान ड्राइवर कंटेनर छोड़कर फरार हो गए. कंटेनर में जो दस्तावेज मिले हैं उसके मुताबिक किताब और इलेक्ट्रॉनिक सामान के नाम पर शराब की सप्लाई की जा रही थी. इस मामले में एसएसपी जय प्रकाश सिंह और आबकारी अधिकारी विजय पाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि इटावा से पहले कई स्थानों पर बिक्री के लिए कंटेनर से शराब उतारी गई है. पुलिस के हाथ उन स्थानों का सुराग लग गया है.


बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर थाना इकदिल पुलिस को पिलखर नहर पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी. जिसमें करीब 20 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर मिला.  हालांकि पुलिस को देखकर कंटेनर के ड्राइवर और परिचालक फरार हो गए. बताया जा रहा है कि मौके पर काफी अंधेरा था और उसी का फायदा उठाकर वे फरार हो गए. यह कंटेनर चंडीगढ़ ले जाया जा रहा था जिससे पुलिस ने चार अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद की है. पुलिस ने करीब 400 पेटी शराब जब्त की है.


पकड़ में न आएं इसलिए कंटेनर का किया चुनाव


इस पूरे मामले में एसएसपी प्रकाश सिंह ने बताया कि यह इकदिल पुलिस की बड़ी सफलता है. कंटेनर से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं. पूरे रैकेट का जल्द भंडाफोड़ किया जाएगा. आबकारी अधिकारी विजय पाल सिंह ने बताया कि कंटेनर में शराब ढोने का पहला मामला देखने को मिला है. इस तरह से शराब की सप्लाई बिहार में देखी गई थी. इतनी बड़ी मात्रा में शराब कंटेनर में इसलिए सप्लाई की जा रही थी कि आसानी से पकड़ में न आए और पुलिस जांच पड़ताल में पता चला कि किताबें और इलेक्ट्रिनिक्स पार्ट सप्लाई के काम में कंटेनर को लगाया गया था लेकिन इसमें शराब की सप्लाई हो रही थी.


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand News: पहाड़ों पर शुरू हुई शीतलहर और बर्फवारी, अलर्ट मोड पर प्रशासन, जानिए- क्या है तैयारी