इटावा: होली, शब-ए-रात व पंचायत चुनाव को लेकर जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करने एवं कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने के लिए एसपी सिटी एवं सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में शहर में पुलिस का पैदल मार्च निकाला गया. पांच थानों के पुलिसबल के जवानों एवं सायरन, हूटर की आवाज़ों से शहर का वातावरण गूंज उठा.
सुरक्षा के मद्दे नजर फ्लैग मार्च
इटावा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं होली और शब ए रात पर जनपद की जनता के बीच सुरक्षा एवं शांति का वातावरण स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ ही इटावा शहर के 5 थानों की पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. एसपी सिटी प्रशांत कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट उमेश चंद्र मिश्रा की अगुवाई में शहर के बीच से ये मार्च निकाला गया. एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया लोगों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए एवं किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए इटावा पुलिस तैयार है, जिसके चलते ये कदम उठाया गया.
ये भी पढ़ें.
कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए बागपत के पिंकू कुमार, परिवार में मचा कोहराम