इटावा सभासद के घर काम करने वाली लड़की की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. सभासद के बच्चो को घर आकर पढ़ाने आने वाले ट्यूटर ने नौकरानी लक्ष्मी की गला दबाकर हत्या की थी. एसएसपी ने बताया कि टीचर का मृतक लक्ष्मी से चल प्रेम प्रसंग रहा था.


प्रेमिका लक्ष्मी टीचर सूरज पर शादी या भाग चलने का दबाव बना रही थी. शादी की बात पर सूरज और लक्ष्मी में विवाद के बाद सूरज ने लक्ष्मी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि, सभासद के घर 17 तारीख की शाम को कमरे में नौकरानी लक्ष्मी का शव लटका मिला था.  प्रथमदृष्टया फांसी की बात सामने आई थी वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा हुआ.


अलमारी के कुंडे से लटका मिला था शव


दरअसल, इटावा के मोहल्ला कटरा साहब खा में 17 तारीख की शाम को पड़ोस में ही रहने वाली 18 वर्षीय युवती लक्ष्मी जो कि पिछले कई सालों से मोहल्ले के सभासद दिलीप दुबे के यहां घर का काम करने आती थी. 17 तारीख की शाम को सभासद के घर के कमरे में अलमारी के कुंडे से लक्ष्मी का शव लटका मिलने के बाद हड़कंप मच गया था.


मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने लक्ष्मी के घर वालों व सभासद दिलीप दुबे और उनकी पत्नी की मदद से शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. प्रथम दृष्टया मामला लक्ष्मी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सामने आया था. लक्ष्मी की मां रेखा देवी ने बताया था कि उन्होंने लक्ष्मी का रिश्ता भोगांव निवासी लड़के से खत्म कर दिया था जिसके चलते लक्ष्मी नाराज बताई जा रही थी.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात आई सामने


लक्ष्मी की मां ने बताया था कि नाराज हो कर लक्ष्मी ने फांसी लगाई है लेकिन 2 दिन के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लक्ष्मी का गला दबाकर हत्या की रिपोर्ट आने पर पुलिस ने सभासद दिलीप दुबे उनकी पत्नी व साले को थाने लाकर जांच शुरू कर दी थी.


घटना वाले दिन सभासद ने बताया था कि उस वक्त घर पर उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आने वाले टीचर सूरज भी मौजूद था. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने टीचर सूरत से भी पूछताछ की थी वही, लक्ष्मी के भाई ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के खुलासे के बाद सभासद उनकी पत्नी व साले के खिलाफ हत्या की तहरीर थाना कोतवाली में दी थी.


टीचर सूरज ने किया जुर्म कुबूल


जांच करने के बाद हत्या की कड़ियां टीचर सूरज की ओर घूमने लगी क्योंकि हत्या के वक्त घर पर सभासद मौजूद नहीं थे. वहीं उनकी पत्नी दूसरे मंजिल पर काम कर रही थी और भाई भी घर से बाहर था. जब कोतवाली पुलिस ने टीचर जो कि घर पर ही घटना के वक्त मौजूद था उससे कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला खुलने लगा.


टीचर सूरज ने बताया कि सभासद के घर व उनके बच्चों को पढ़ाने काफी महीनों से आ रहा था. वहीं लक्ष्मी भी सभासद के घर काम करने आती थी. ऐसे में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था. जिसके बाद बराबर लक्ष्मी सूरज के साथ शादी करने की जिद करने लगी थी लेकिन सूरज बराबर लक्ष्मी की बातों को अनसुना कर देता था. उसका कहना था कि पहले पक्की नौकरी हो जाए उसके बाद ही कोई कदम उठाएगा.


शादी का बना रही थी दबाव- आरोपी


घटना वाले दिन 17 तारीख को जब सभासद की पत्नी दूसरे मंजिल पर काम कर रही थी. टीचर सूरज सभासद के छोटे बच्चों को पढ़ा रहा था. उसी वक्त लक्ष्मी भी घर पर काम करने आ गई थी. मौका पाकर लक्ष्मी ने सूरज को एक कमरे में अलग ले जाकर सूरज से एक बार फिर से शादी की जिद करने लगी. वहीं सूरज और लक्ष्मी दोनों अलग-अलग जातियों के होने के कारण दोनों की शादी में अड़चन बनी हुई थी. ऐसे में लक्ष्मी ने सूरत से घर से भाग कर शादी करने की बात कही. सूरज ने ऐसा करने से मना कर दिया जिसके बाद लक्ष्मी ने सूरज के साथ हाथापाई शुरू कर दी.


बताया जा रहा है कि सूरज ने गुस्से में आकर लक्ष्मी का गला दबा दिया जिसके चलते लक्ष्मी की मौत हो गई थी. वही जब सूरज ने देखा कि लक्ष्मी की मौत हो गई है तो उसने आनन-फानन में लक्ष्मी के दुपट्टे से ही गले का फंदा बनाकर कमरे में बने अलमारी के कुंडे में लक्ष्मी की लाश को लटका दिया और चुपचाप घर से निकल गया था.


एसएसपी का बयान


इन सारी बातों का खुलासा आज डावा एसएसपी डॉ बृजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया. 17 तारीख को घटना के बाद अगले दिन जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट हत्या कर गला दबाना सामने आई तो पुलिस ने सभासद उनकी पत्नी व साले को जांच के लिए थाना कोतवाली बुला लिया था. वहीं सारी जांच पड़ताल के बाद सूरज की ओर घूम गया था. जिसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर मामला पूरी तरह सामने आ गया.