Etawah Crime News: इटावा में नवविवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला. आठ माह की गर्भवती महिला की डेढ़ वर्ष पहले शादी हुई थी. पति सूरज कुशवाहा पुत्र तेज सिंह का कहना है कि पत्नी की हत्या की गई है. आरोप है कि पत्नी का अक्सर भाई भाभी से विवाद रहता था. सूरज ने आगे बताया कि पिता ने एक प्लॉट बेचा था. प्लॉट के पेसों को लेकर घर की महिलाओं में अक्सर विवाद होता रहता था. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या मामला सुसाइड का लग रहा है. घटना फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के ऊसरा अड्डा मोहल्ला की है. संदिग्ध हालात में नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से झूलते मिला.


आठ माह की गर्भवती का फंदे से झूलता मिला शव


घटना की जानकारी मिलने पर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस और सीओ सिटी अमित कुमार के साथ ही फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. औरैया निवासी 21 वर्षीय रश्मि से सूरज कुशवाहा की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी. पारिवारिक कलह में पिता तेज सिंह ने बेटों के बीच मकान का बंटवार कर दिया था. पिता फफूंद में दुकान चलाकर भरण पोषण कर रहे थे. सूरज दिल्ली में पिछले 5 साल से नौकरी कर रहा है. पत्नी रश्मि मकान में जेठानी संगीता के साथ रह रही थी.


Sonbhadra News: सोनभद्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से ज्यादा की हेरोइन के साथ 10 आरोपी गिरफ्तार


देवरानी-जेठानी के बीच घरेलू झगड़े की आई बात


सोमवार की दोपहर संदिग्ध हालात में रश्मि ने कमरे के अंदर दुपट्टे से फांसी लगा ली. दोपहर ढाई बजे देवर समीर की सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, फ्रेंड्स कॉलोनी इंस्पेक्टर विवेक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. फील्ड यूनिट और फॉरेसिंक टीम को बुलवाया गया और गेट तोड़कर शव को फंदे से उतारा गया. परिजनों से पूछताछ के बाद मायके वालों को सूचना दे दी गई. एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया खुदकुशी लग रहा है. खुदकुशी के कारणों का खुलासा अभी साफ नहीं हो सका है. पूछताछ में देवरानी-जेठानी के बीच घरेलू झगड़े की बात सामने आयी है. महिला के पेट में आठ माह का गर्भ पल रहा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के अनुसार पुलिस देवर, जेठानी को पूछताछ के लिए थाने ले गई. 


Prayagraj News: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस