UP News: इटावा में सपा के सदस्यता अभियान (Membership Drive) के तहत पार्टी कार्यालय पहुंचे रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) से जब प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और सुभासभा नेता ओपी राजभर (OP Rajbhar) को भेजी गई चिट्ठी पर सवाल किया गया तो वह इससे बचते नजर आए. हालांकि, उन्होंने मीडियाकर्मियों से इतना जरूरी कहा कि चिट्ठी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी की है तो इसके बारे में वही बता सकते हैं. 


शिवपाल पर भी बोलने से बचते दिखे रामगोपाल


सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, 'चिट्ठी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी की है वो जाने हम क्या बताएं.' वहीं, एबीपी गंगा ने जब उनसे सपा की चिट्ठी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब अखिलेश यादव ही दे सकते हैं. रामगोपाल इस दौरान शिवपाल सिंह यादव पर भी कुछ बोलने से बचते नजर आए.   उधर, इटावा में सपा के सदस्यता अभियान को लेकर रामगोपाल ने कहा कि नए लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज 2500 लोगों को सदस्यता दिलाई गई है.


Ghazipur News: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के मामले में हुई कार्रवाई


23 जुलाई को जारी हुई इस चिट्ठी की कॉपी रामगोपाल यादव को भी भेजी गई थी. उल्लेखनीय है कि इस चिट्ठी पर सपा ने शिवपाल और राजभर को दो-टुक लहजे में कहा था कि उन्हें जहां सम्मान मिल रहा है वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं. इस चिट्ठी के जारी होने के बाद दोनों ही नेताओं की भी प्रतिक्रिया आई. शिवपाल ने कहा कि इस औपचारिक स्वतंत्रता के लिए वह आभार जताते हैं वहीं राजभर ने कहा कि उन्हें सपा की तरफ से दिया गया 'तलाक' कबूल है. 


ये भी पढ़ें-


Muzaffarnagar News: सपने में आए भगवान शिव तो मस्लिम युवक बना भक्त, हरिद्वार से छठवीं बार लेकर आया कांवड़


ये भी पढ़ें -


UP Politics: अखिलेश यादव की खुली चिट्ठी पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक बोले- ये उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला