(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bundelhkhand Expressway उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगी इटावा रेंज की 100 बसें, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें
16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान इटावा रेंज की 100 बसों का इस्तेमाल किया जाएगा. इस रेंज की 150 बसें पहले से ही गोवर्धन मेले में लगी हुई हैं.
UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 16 जुलाई को जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Express) का उद्घाटन करेंगे. जालौन में होने वाले कार्यक्रम में इटावा रीज़न की 100 रोडवेज़ बसों (Roadways bus) के शामिल होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इटावा रीज़न के रीजनल मैनेजर ने बताया इटावा मंडल में 471 रोडवेज़ की बसें संचालित हैं. वर्तमान में 150 बसे गोवर्धन मेले (Govardhan Mela) में गई हुईं है. इसके बाद पीएम के कार्यक्रम में 100 बसों को जाना है. रीजनल मैनेजर ने दावा किया कि सरकारी कार्यक्रमों में बसों के व्यस्त होने के बाद भी हम यात्रियों को असुविधा का सामना नहीं करने देंगे.
इस काम के लिए बसों का होगा इस्तेमाल
16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के मौके पर भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश सरकार ने दिन रात एक किया हुआ है. इसके लिए जालौन के आसपास के जिलों से लोगों को जनसभा स्थल तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की बसों का सहारा लिया जा रहा है. जिसके लिए परिवहन विभाग ने अपने चार रीजन की लगभग 600 रोडवेज बसों की लिस्ट बनाई है जिसमें इटावा रीजन से 14 जुलाई की रात से 17 जुलाई की शाम तक 100 बसें जालौन भेजी जा रही है.
यात्रियों की सुविधा के लिए बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे
इटावा क्षेत्रीय प्रबंधक बी पी अग्रवाल ने बताया कि इटावा रीजन में आठ डिपो हैं जिसमें फर्रुखाबाद, मैनपुरी, सैफई, औरैया, बेवर एवं शिकोहाबाद शामिल हैं जिसमें 471 बसें शामिल हैं. इन 471 बसों में से सौ बसें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जालौन जाएंगी वहीं अभी गोवर्धन मेला के कारण इटावा रीजन की 150 बस मथुरा गई हुई हैं. ये बसे 14 जुलाई की सुबह इटावा आ जाएंगी. वहीं बसों की कमी के कारण यात्रियों को होने वाली परेशानी को लेकर जब रीजनल मैनेजर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कि यात्रियों को बसों की के बावजूद भी किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए रोडवेज में उपलब्ध 371 बसों के फेरों की संख्या दोगुनी कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें -
Amroha News: अमरोहा में डिलीवरी के दौरान चार बच्चों की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप