Etawah News: इटावा में दो पक्षों की लड़ाई सुलझाने में 'फंसे' चौकी इंचार्ज, स्थानीय लोगों ने की अभद्रता, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज के साथ स्थानीय लोगों ने जमकर बहस की. चौकी इंचार्ज दो पक्षों की लड़ाई के बाद एक पक्ष के लोगों को लेकर वहां आए थे.
UP News: इटावा (Etawah) में पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज के साथ अभ्रदता किए जाने का मामला सामने आया है. दो पक्षों में विवाद के बाद लोगों को समझाना चौकी इंचार्ज को भारी पड़ गया. एक पक्ष के लोगों ने चौकी मे घुसकर इंचार्ज के साथ की अभद्रता की. इससे जुड़ा 2:50 सेकेंड का वीडियो हुआ वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में लोग कह रहे है कि इंचार्ज चाकू लगाकर झूठा फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. इस पूरे मामले पर इटावा एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी.
चौकी पर चाकू देखकर इंचार्ज पर लगा दिया आरोप
सिविल लाइन चौकी पर काशीराम कॉलोनी के लोगों ने चौकी इंचार्ज मिलन सिरोही को अकेला पाकर उनके साथ जमकर अभद्रता की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रविवार का बताया जा रहा है जहां दो पक्षों में विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों को मिलन सिरोही चौकी लेकर आ गए थे. इसी बीच कॉलोनी के दर्जनों लोग इकट्ठे होकर चौकी जा धमके जिसमें से तीन-चार लोग चौकी के अंदर जाकर मिलन सिरोही से बहस कर रहे हैं. वीडियो में लोग यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि चौकी इंचार्ज झूठे आरोप में चाकू दिखाकर गिरफ्तार करना चाह रहे हैं.
चाकू को लेकर किए गए दावे पर यह बोले चौकी इंचार्ज
कॉलोनी के लोग चाकू चौकी इंचार्ज की टेबल पर रख कर वीडियो भी बनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस बारे में चौकी इंचार्ज का कहना था कि पिछले दो-तीन दिन से बरसात के चलते चौकी पर पॉलिथीन डाली गई थी. उसी की रस्सी को काटने के लिए उन्होंने चाकू मंगाया था. इस पूरे मामले में इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. दो पक्षों में विवाद के चलते कुछ लोगों को पूछताछ के लिए चौकी इंचार्ज साथ लेकर आए थे. घटना की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -