UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) जिले के बकेवर (Bakewar) थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई, जिससे उसमें सवार दंपति की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. वहीं घटना के बारे में इटावा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि इटावा-कानपुर (Kanpur) राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ है.
एसपी ने कहा कि बकेबर क्षेत्र में 29-30 मई की दरमियानी रात को कानपुर से इटावा आ रही एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. सिंह के मुताबिक, हादसे में कार में सवार कानपुर के तिलक नगर निवासी शिवपाल (57) और उनकी 48 वर्षीय पत्नी सुषमा की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
सांसद वरुण गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- 50 लाख पात्र लोगों के कटे Ration Card
कानपुर में भी हुआ एक हादसा
इससे पहले कानपुर में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ. शहर में एक तेज रफ्तार बस और ईको कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. इसमें कार में सवार एक मासूम सहित 5 लोगों की मौत हो गई. वही करीब 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हादसा इतना खतरनाक था कि कार बुरी तरह झुलस गई. वही कार में सवार सभी लोग कार में ही फंस गए और हर तरफ चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर घर में घुस गई. साथ ही सड़क किनारे खड़ी एक मासूम भी गंभीर रूप से घायल हो गई.
ये भी पढ़ें-