Etawah Road Accident: दहेज में मिली कार का ट्रायल लेते हुए दूल्हे ने रिश्तेदारों को रौंदा, बुआ की मौत, 4 घायल
Etawah News: मैरिज हॉल के गार्ड ने बताया कि तिलक कार्यक्रम में गाड़ी पूजन के दौरान नारियल फोड़ने की रस्म अदा की जा रही है, तभी साले ने दूल्हे से गाड़ी स्टार्ट करने को कहा और ये हादसा हो गया.
Etawah Accident: इटावा में तिलक कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जब दहेज में मिली कार पूजन की रस्म के दौरान दूल्हे से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई. इस हादसे में दूल्हे की बुआ की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और तिलक समारोह की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. इटावा के एसएसपी का कहना है कि अभी किसी भी तरफ से तहरीर नहीं मिली. शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी.
दहेज में मिली कार पूजन के दौरान रौंदा
इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के काव्या मैरिज होम में अकबरपुर गांव के रहने वाले अरुण प्रताप सिंह का तिलक समारोह चल रहा था. अरुण प्रताप प्रयागराज पीएसी में सिपाही के पद पर तैनात है. फफूंद क्षेत्र से लगन-सगाई की रस्म होने आई थी, जिसमें दुल्हन पक्ष की ओर से वर पक्ष को लगन सगाई में टाटा की पंच कार दी गई थी. रस्म के दौरान दुल्हन के भाई ने अरुण से गाड़ी में बैठकर पूजन की रस्म अदा करने की बात कही. अरुण ने जब गाड़ी चलाने की कोशिश की तो गाड़ी में बैठते ही गाड़ी जो गियर में खड़ी थी अनियंत्रित हो गई और सामने लोगों को रोंदते हुए दीवार से जा टकराई.
इस हादसे में दूल्हे की बुआ सरला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई और चार अन्य लोगों को भी चोटें आईं. जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दूल्हे की बुआ की मौत हो गई.
मैरिज हाल के गार्ड ने बताया आंखों देखा हाल
मैरिज हॉल के गार्ड प्रेम बाबू ने बताया कि तिलक कार्यक्रम में गाड़ी पूजन के दौरान गाड़ी के सामने नारियल फोड़ने की रस्म अदा की जा रही है, तभी साले ने दूल्हे से कहा कि गाड़ी को स्टार्ट करके दिखाओ तभी ये हादसा हो गया. कार इतनी तेज थी गाड़ी के अंदर एयर बैग भी फट गए. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
वही इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हैं. अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मामले की जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 2009 का वो किस्सा, जब आजम खान ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ कर दी थी बगावत, पढ़े यहां