Etawah Road Accident: यूपी के इटावा (Etawah) में नेशनल हाईवे (National Highway) पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी स्लीपर बस में जोरदार टक्कर मार दी. बस से टक्कर के बाद ऑटो और दो मोटरसाइकिलें भी इसकी चपेट में आ गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को पास के जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये घटना इटावा जनपद के थाना फ्रेंड्स कालोनी इलाके में एनएच-2 की है. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग वहां पर बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गई, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को अस्पताल तक पहुंचाया वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी सिटी कपिल देव में दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए.
ओवरटेक के चक्कर में बस को मारी टक्कर
इटावा सिटी एसपी कपिल देव ने बताया कि आगरा-कानपुर हाईवे पर समृद्धि हॉस्पिटल के सामने तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने अपने आगे चल रही बस को ओवरटेकिंग करने के दौरान पीछे से टक्कर मार दी. जिसकी वजह से बस अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे ऑटो व बाइक सवार दो लोगों टकरा गई. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तो वही ऑटो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एसपी ने कहा इस हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.
एसपी सिटी ने कहा कि दोनों के शवों को मॉर्चुरी में रखा गया है. मृतकों में से अभी एक की ही पहचान हो पाई है. उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइवर ने बस को ओवरटेक करने के चक्कर मं रफ्तार बढ़ाई जिससे ट्रक बसे के पिछले हिस्से से टकरा गया था. हादसे में घायल दोनों बाइक सवार युवक इटावा के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- UP News: भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का तगड़ा प्रहार, अब इन कर्मचारियों को भी देनी होगी संपत्तियों की पूरी जानकारी