UP Assembly Election 2022: इटावा में कल होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर लिया है. 3 विधानसभा में चुनाव कराने के लिए 1446 मतदान पार्टी मंडी परिसर से इटावा (Etawah) रवाना हो रही है. जिला अधिकारी और एसएसपी ने एबीपी गंगा से बात करते हुए कल होने वाले मतदान को लेकर जानकारी दी. डीएम श्रुति सिंह ने जनपद के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की. एसएसपी ने होने वाले चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. 


कहां कितने मतदाता
मंडी परिसर से तीन विधानसभा इटावा सदर, जसवंतनगर (Jaswantnagar Assembly) और भरथना सुरक्षित सीट के लिए 1446 पोलिंग पार्टी मतदान कराने के लिए अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो रही है. इटावा में कल होने वाले मतदान के लिए जनपद में कुल 11 लाख 35 हजार 287 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. सबसे ज्यादा मतदाता भरथना सुरक्षित सीट से हैं जिनकी संख्या 3 लाख 89 हजार 09 है. इटावा सदर से 3 लाख 80 हजार 743 मतदाता वोट करेगे. जसवंतनगर विधानसभा से 3 लाख 65 हजार 535 मतदाता वोट करेंगे. 


कितने पोलिंग बूथ
पोलिंग बूथ की बात की जाए तो जिले की 3 विधानसभा में 1446 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. सबसे अधिक 510 पोलिंग बूथ भरथना विधानसभा में बनाए गए हैं. जसवंतनगर विधानसभा में 483 पोलिंग बूथ और इटावा सदर में 453 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. आज सुबह से पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य तक रवाना करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. इटावा जिलाधिकारी श्रुति सिंह और इटावा एसएसपी जयप्रकाश कल होने वाले चुनाव को सफलतापूर्वक कराने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं.


ज्यादा वोट करें-जिलाधिकारी
एबीपी गंगा से बात करते हुए इटावा जिला अधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि 1446 पोलिंग पार्टी अपने बूथ के लिए निकल रही है. जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने जनपद के मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की. इटावा एसएसपी जयप्रकाश ने एबीपी गंगा को बताया कि चुनाव को सुरक्षित कराने के लिए 10 हजार सुरक्षाकर्मी जिसमे पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस के जवान और होमगार्ड जनपद में मौजूद रहेंगे.


सभी पोलिंग बूथ पर हाफ सेक्शन पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद रहेगा. पूरे जनपद में 77 क्लस्टर मोबाइल बनाये गए हैं. 158 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे.15 जोनल मजिस्ट्रेट रहेंगे. 6 डिप्टी एस पी रैंक के पुलिस अधिकारी रहेंगें. 3 एडीपी और एडिशनल एसपी पूरे चुनाव पर नजर रखेंगे. जनपद से लगने वाले मध्यप्रदेश के बॉर्डर को सील कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: CM Yogi का यादव परिवार पर तंज, कहा- हालत ऐसी, चाचा को कुर्सी नहीं मिली और पिता को...


UP Night Curfew: घटते कोरोना के बीच यूपी में पाबंदियों में मिली ढील, खत्म हुआ नाइट कर्फ्यू