Etawah Safari: कड़ाके की ठंड का असर इटावा सफारी पर भी पड़ा है. यहां सफारी के शेरो और तेंदुओं को ठंड से बचाने के लिए बाड़े में सफारी प्रशासन ने हीटर और ब्लोअर लगवाए. सफारी के डॉक्टर ने बताया कि जानवरों के लिए कम से कम 15 डिग्री का तापमान होना चाहिए, जिससे वो बीमार न पड़े. इन दिनों जिस तरह  4 डिग्री तापमान हो रहा है इस वजह से हीटर औऱ ब्लोअर का सहारा लेना पड़ रहा है.


हीटर और ब्लोअर लगाये गया


इटावा सफारी में इस समय 17 शेर और 9 तेंदुए है, जिनके लिए बाड़े में हीटर लगा कर रखे गए है. वहीं सफारी में भालू और हिरणों को भी ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड के कारण जहां इंसानों का जीवन प्रभावित हुआ है तो वहीं जानवर भी इस जानलेवा सर्दी से परेशान है. इसी वजह से इटावा सफारी में शेरो के बाड़े के साथ ही तेंदुओं के बाड़े में भी हीटर और ब्लोअर लगाया गया. इस प्रकार से इन बेशकीमती जानवरों को सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है. 


हिरणों के लिए भी हुए खास इंतजाम


इस समय इटावा सफारी में 17 शेर और 9 तेंदुए हैं, जिन्हें अलग-अलग एनिमल हाउस में रखा गया है. सफारी में इन 17 शेरों में से 10 शेर और शेरनी यहां के ब्रीडिंग सेंटर में पैदा हुए हैं, जबकि तेंदुओं को रेस्क्यू कर यहां इटावा सफारी में भेजा जाता है. वहीं सफारी में 3 भालू हैं जिनके लिए भी हीटर और ब्लोअर लगाया गया है. वहीं हिरणों के लिए भी घास लगाकर उन्हें सर्दी से बचाने की कोशिश की जा रही है. इटावा सफारी में इस समय पर्यटकों के लिए डियर सफारी, बीयर सफारी, एंटीलॉप सफारी, लायन सफारी की व्यवस्था है. जल्द ही यहां पर्यटकों के लिए लेपर्ड लाने की भी तैयारी है. 


UP: पूर्व CM कल्याण सिंह की 91वीं जयंती, भूपेंद्र चौधरी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि