UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) में भीषण गर्मी पड़ रही और तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. इसे देखते हुए इटावा के सफारी पार्क में जानवरों को ठंडक पहुंचाने के लिए खास इंतजाम कि गए हैं. यहां शेरों के लिए बड़े कूलर लगाए गए हैं. वहीं, गर्मी का असर पर्यटकों की संख्या पर पड़ रहा है यहां आम दिनों की तुलना में केवल 25 प्रतिशत पर्यटक ही आ रहे हैं.


जानवरों के लिए बनाए गए हैं तालाब


जानवरों के बचाव के लिए सफारी प्रशासन कई तरह के इंतजाम करने में लगा हुआ है. खास तौर पर 15 मई से लेकर 15 जून के बीच पड़ने वाली गर्मी से बचाव के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. तामपान संतुलित रखने के लिए  शेरों के सेल एनिमल हाउस में बड़े-बड़े कूलर लगाए गए हैं.




 शेरों को 28 डिग्री से ज्यादा तापमान होने पर दिक्कत होती है इसलिए सुबह 6 बजे से 10:00 बजे तक ही उनके क्रॉल में छोड़ा जा रहा है उसके बाद शेरों को उनके सेल में रखा जा रहा है जहां पर बड़े-बड़े कूलर लगे हुए हैं साथ ही दरवाजों पर खस डालकर पानी का छिड़काव किया जा रहा है जिससे कि सेल के अंदर का तापमान न बढ़ पाए. उधर, प्रशासन ने हिरण को गर्मी से निजात दिलाने के तालाब बनाए हैं जिसमें पानी भरकर रखा जा रहा है तो वही स्प्रिंकल से भी पानी का छिड़काव किया जा रहा है.





जानवरों को दिया जा रहा ग्लूकोज


 वहीं, एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बात करते हुए सफारी के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रोबिन सिंह यादव ने बताया कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए जानवरों को शुद्ध पानी दिया जा रहा है जिसमें ग्लूकोज एवं इलेक्ट्रोलाइट मिलाया जा रहा है तो वहीं बियर सफारी में मौजूद भालू को खाने में तरबूज, खरबूज एवं गन्ने का रस दिया जा रहा है. सफारी के रेंजर विनीत सक्सेना ने बताया कि गर्मी का दुष्प्रभाव सफारी पर सीधा-सीधा देखने को मिल रहा है जहां पर्यटकों की संख्या में बहुत कम हो गई है. इस समय पर्यटक ना के बराबर सफारी आ रहे हैं. पहले एक दिन में 500-600 पर्यटक आते थे तो वह संख्या घटकर मात्र 50 से 100 के बीच रह गई है.