(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: इटावा सफारी पार्क प्रशासन पर उठे सवाल, बिजनौर से रेस्क्यू कर लाए गए तेंदुए की हुई मौत
Etawah Safari Park: बिजनौर से रेस्क्यू कर लाए गए तेंदुए ने इटावा सफारी पार्क में दम तोड़ दिया. शारीरिक परीक्षण में तेंदुआ स्वस्थ्य पाया गया था. डॉक्टर तेंदुए की सघन निगरानी और देखभाल कर रहे थे.
UP News: इटावा सफारी पार्क (Etawah Safari Park) में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर तेंदुए की मौत होने से सफारी पार्क प्रशासन पर सवाल खड़े हुए हैं. तीन दिन तेंदुए को बिजनौर (Bijnor) से रेस्क्यू कर इटावा सफारी पार्क लाया गया था. शव को आईवीआरआई बरेली में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी ने कहा कि मामले में लापरवाही सामने आने पर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इटावा सफारी पार्क में एक बार फिर तेंदुए की मौत
26-27 अगस्त की रात नगीना रेंज के ग्राम दयालपुरा से लाए गए तेंदुए का इलाज करने में पशु चिकित्सकों की टीम जुटी हुई थी. न्यूरो से जुड़ी समस्या की आशंका में जयपुर प्राणी उद्यान के पशु चिकित्सक अरविंद माथुर, कानपुर प्राणी उद्यान के डॉक्टर मोहम्मद नासिर और सफारी पार्क के डॉक्टर रॉबिन सिंह की देखरेख में तेंदुए का इलाज हो रहा था. पशु चिकित्सकों की तमाम कवायद के बावजूद तेंदुए को बचाया नहीं जा सका.
अखिलेश यादव ने लगाया था लापरवाही का आरोप
बता दें कि इससे पहले भी रेस्क्यू कर लाये गए तेंदुए की इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आ चुका है. सफारी पार्क में शावक, भालू या तेंदुए की लगातार मौत हो रही है. बेजुबानों की मौत के मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सफारी पार्क प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. बताया जा रहा है कि बिजनौर से रेस्क्यू कर लाया गया तेंदुए पर पशु चिकित्सकों की टीम निगरानी रख रही थी. शारीरिक परीक्षण में तेंदुआ स्वस्थ्य पाया गया था. सफारी पार्क के डॉक्टर रॉबिन यादव तेंदुए की सघन निगरानी और देखभाल कर रहे थे.