Etawah Safari Park: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा सफारी पार्क में तेंदुए के हमले से बेशकीमती काले हिरणों की मौत थम नहीं रही है. यहां सफारी प्रशासन ने 4 हिरणों की बीमारी से तो 2 काले हिरणों की तेंदुए के हमले से मौत की बात कही है. 350 हेक्टेयर में बनी इटावा लायन सफारी में बनी एंटीलोप (काले हिरण) सफारी में जंगल के रास्ते तेंदुआ घुस गया. तेंदुआ सफारी के कैमरे में भी नजर आया. 


100 से ज्यादा काले हिरण हैं
तेंदुए को काबू में करने के लिए सफारी प्रशासन दिन-रात जागकर गश्त कर रहा है. लाठी डंडो के साथ ढोल नगाड़े और तेज आवाज कर सफारी से तेंदुए को भगाने की कोशिश की जा रही है. पकड़ने के लिए पिंजड़े भी लगाए गए हैं. इटावा सफारी पार्क में बनी एंटीलोप सफारी में 100 से ज्यादा काले हिरण मौजूद हैं.


प्रशासन मौत पर डाल रहा पर्दा
350 हेक्टर में बनी इटावा सफारी पार्क मैं एंटीलॉप सफारी (काले हिरण) जो कि वन्य जीव संरक्षण टाइप-1 की श्रेणी में आते हैं की सुरक्षा के लिए वन विभाग से लेकर भारत सरकार कई तरह के इंतजाम करने में लगी रहती है. वहीं इटावा में पिछले कई दिनों से काले हिरणों की मौत का सिलसिला बराबर जारी है लेकिन सफारी प्रशासन काले हिरणों की मौत की संख्या पर पर्दा डालने में लगा हुआ है. 


अपर्णा यादव ने राज ठाकरे के मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


पकड़ा नहीं जा सका
दरअसल जंगल के रास्ते एक तेंदुआ इटावा सफारी में बने एंटीलॉप सफारी में घुस गया है. वहां उसने काले हिरणों का शिकार करना शुरू कर दिया है. तेंदुए को पकड़ने के लिए सफारी प्रशासन ने कई तरह के इंतजाम किए हैं लेकिन अभी तक हाथ खाली हैं. तेंदुआ अभी पकड़ से दूर बना हुआ है. कहा जा रहा है कि इस बीच तेंदुए ने दर्जनों हिरणों को शिकार बनाया है.


दिन-रात गश्त की जा रही
दूसरी तरफ सफारी प्रशासन तेंदुए के हमले से मात्र दो हिरणों की मौत बता रहा है जबकि बाकी की एक्सीडेंटल मौत बताई जा रही है. हालांकि गनीमत यह है कि कुछ दिनों पहले सफारी प्रशासन सफारी में किसी तेंदुए के होने की बात मानने से ही इंकार कर रहा था. जब नाइट विजन कैमरा में तेंदुए की तस्वीर सामने आई तब सफारी प्रशासन नींद से जागा और अब अफरा-तफरी मची है. तेंदुए को काबू में करने के लिए दिन-रात गश्त की जा रही है. 


हिरणों की जिंदगी खतरे में
सफारी के दर्जनों कर्मचारी लाठी-डंडों के साथ तेंदुए को सफारी से भगाने की कोशिश में लगे हुए हैं तो वहीं तेंदुए को पकड़ने के लिए सफारी में पिंजड़े भी लगाए गए हैं लेकिन फिलहाल तेंदुआ सफारी प्रशासन के हाथ नहीं लग पाया है. ऐसे में सफारी में बने एंटी लॉप सफारी में मौजूद 100 से ज्यादा बेशकीमती काले हिरणों की जिंदगी खतरे में पड़ी हुई है


एबीपी गंगा से बात करते हुए सफारी के डिप्टी डायरेक्टर एके सिंह ने स्वीकार तो किया कि तेंदुआ सफारी में घुस आया है और उसको पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं वही रेंजर विनीत सक्सेना सफारी में 6 काले हिरणों की मौत की पुष्टि कर रहे हैं.


Hardoi News: हरदोई में दारोगा पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, इस मामले को लेकर थाने पहुंची थी पीड़िता