Shivpal Singh Yadav News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) के द्वारा चाचा शिवपाल (Shivpal Yadav) को लिखे गये खत के बाद शिवपाल यादव ने इटावा (Etawah) के सैफई में अपने खास लोगो से मंत्रणा की. मीडिया से बात करने को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि, कल सोच समझकर अपने लोगों से विचार विमर्श करने के बाद बात करेंगे. उन्होंने मीडिया से कहा कि जल्दबाजी में बयान नहीं देंगे. इस दौरान प्रसपा के जिलाध्यक्ष, प्रसपा के दो ब्लॉक प्रमुख और शिवपाल के खास लोग मौजूद रहे.
क्या कहा अखिलेश ने लेटर में
शनिवार को दोपहर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह के लिए एक लेटर जारी करते हुए लेटर में लिखा कि, माननीय चाचा शिवपाल सिंह यादव आपको जहां ज्यादा सम्मान मिल रहा हो वहां आप जाने के लिए स्वतंत्र हैं. एक तरह से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह को पार्टी से बाहर जाने का अल्टीमेटम दे दिया. जिस तरह राष्ट्रपति चुनाव में शिवपाल सिंह यादव ने खुलकर एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया उससे कहीं ना कहीं एक बार फिर से चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश यादव में दूरियां बढ़ती हुई नजर आईं.
आनन-फानन में की मंत्रणा
अखिलेश यादव ने जिस समय शिवपाल सिंह के लिए लेटर जारी किया उस वक्त शिवपाल सिंह यादव सैफई स्थित अपने हेंवरा डिग्री कॉलेज में दोपहर में आराम कर रहे थे. लेटर की सूचना मिलते ही आनन-फानन में शिवपाल सिंह ने इटावा में अपनी पार्टी के खास लोगों और विश्वसनीय लोगों को मंत्रणा के लिए सैफई बुला लिया. लगभग 1 घंटे चली मंत्रणा के बाद शिवपाल सिंह यादव अपने लोगों के साथ हेंवरा डिग्री कॉलेज से निकलकर सैफई में अपने ही एक और स्कूल एसएस मेमोरियल में सैफई के लोगों के साथ बातचीत करने पहुंच गए.
मीडिया को बुलाकर क्या कहा
यहां पर भी शिवपाल सिंह ने सैफई के कुछ खास विश्वसनीय लोगों के साथ बातचीत की. इसके बाद उन्होंने मीडिया को अंदर बुलाकर किसी भी तरह का बयान देने से मना करते हुए कहा कि अपने लोगों से बातचीत चल रही है. एक-दो दिन में मीडिया से बात करेंगे, अभी जल्दबाजी में कोई बयान नहीं देंगे.