Uttar Pradesh News: तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के डिप्टी सीएम बनने पर उनकी बहन राजलक्ष्मी के ससुराल यूपी में इटावा (Etawah) के सैफई (Saifai) में जश्न का माहौल है. सैफई में जमकर आतिशबाजी हुई. राजलक्ष्मी ने एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा कि भाई तेजस्वी यादव ने रक्षाबंधन का सबसे अच्छा गिफ्ट दिया है और वे जल्द ही भाई को बिहार का मुख्यमंत्री (CM of Bihar) बनते देखना चाहती हैं. वहीं राजलक्ष्मी के पति और पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने बीजेपी (BJP) को हटाने की शुरुआत कर दी है और 2024 में नीतीश कुमार पीएम पद का चेहरा हो सकते हैं.


सैफई में रहा जश्न का माहौल
सैफई में जश्न का माहौल रहा. लालू यादव की बेटी बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बहन और सैफई की बहू राजलक्ष्मी यादव ने पति तेज प्रताप यादव के साथ  जमकर जश्न मनाया. सैफई में आतिशबाजी भी हुई. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली जिसको लेकर सैफई में जश्न का माहौल रहा. एबीपी गंगा से बात करते हुए तेजस्वी यादव की बहन राजलक्ष्मी ने कहा कि रक्षाबंधन से पहले भाई ने बहुत अच्छा गिफ्ट दिया है और जल्द ही भाई को बिहार का मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहती हूं.


Rishabh Pant बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर, सीएम धामी बोले- नई पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा


तेज प्रताप यादव ने क्या कहा
वहीं राजलक्ष्मी के पति और पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा कि जिस तरह से बिहार की जनता ने पिछले चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल को वोट दिया था लेकिन जिस तरह 2017 में बीजेपी ने धोखे से सत्ता परिवर्तन किया था आज उसी का जवाब बीजेपी को मिला है. पूरे देश में जिस तरह चुनी हुई सरकारों को डिस्टर्ब करने का काम बीजेपी करती आ रही है वही काम आज बिहार की जनता ने करके दिखाया है. 2024 को लेकर बिहार ने एक संदेश देने का काम किया है. इसी के साथ पूरा विपक्ष एकजुट होने का काम करेगा. उत्तर प्रदेश और बिहार की जनता ने बीजेपी को हटाने का मन बना लिया है. नीतीश कुमार विपक्ष के रूप में ओबीसी का एक बड़ा चेहरा हो सकते हैं.


Watch: CWG 2022 में रजत पदक जीतकर घर लौटीं प्रियंका गोस्वामी, लोगों से कही दिल छू लेने वाली बात, देखें वीडियो