Etawah: 'उनका स्वागत करने वाला पहला शख्स होउंगा', शिवपाल यादव के बीजेपी में आने की संभावना पर बोले साक्षी महाराज
सांसद साक्षी महाराज ने आज कहा कि अगर शिवपाल यादव बीजेपी में आने पर विचार करते हैं तो मैं उनका स्वागत करना वाला पहला शख्स होउंगा, उनसे मेरे व्यक्तिगत संबंध हैं.
UP News: रामकथा कलश यात्रा (Ramkatha Kalash Yatra) में इटावा (Etawah) पहुंचे बीजेपी (BJP) सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने शिवपाल यादव पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को जुझारू और मेहनतकश नेता बताते हुए इशारे-इशारे में बीजेपी (BJP) में आने का न्योता देते हुए नजर आए. एबीपी गंगा से खास बातचीत में साक्षी महाराज ने कहा, 'भतीजे ने रास्ता भटका दिया है वह सही रास्ता ढूंढ रहे हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.'
पूरा विपक्ष एक हो जाए, फिर भी बीजेपी सरकार बनाएगी - साक्षी महाराज
साक्षी महाराज ने कहा, 'शिवपाल सही रास्ते पर चले, शिवपाल जुझारू नेता है सही रास्ता ढूंढ ही लेंगे. अगर बीजेपी में आने की शिवपाल पहल करते है तो में पहला आदमी होउंगा जो उनका स्वागत करूंगा. मेरे उनके साथ व्यक्तिगत संबंध हैं.' वहीं, नीतीश कुमार द्वारा पीएम पद की दावेदारी करने पर उन्होंने कहा, ' नीतीश और अखिलेश क्या पूरा विपक्ष एक हो जाए तब भी बीजेपी भारी बहुमत से केंद्र में सरकार बनाने वाली है, उनके पास सब चले हुए कारतूस हैं. नीतीश और अखिलेश का राजनीतिक करियर खत्म हो चुका है मोदी है तो मुमकिन है अयोध्या में तो भव्य मंदिर बन ही रहा है काशी में बाबा विश्वनाथ का भी भव्य मंदिर बन कर तैयार होगा.'
UP News: 'संगठन सरकार से बड़ा है', केशव प्रसाद मौर्य ने क्यों किया था ये ट्वीट? खुद किया खुलासा
इटावा में कल से शुरू हो रही रामकथा से पहले आज शहर में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें मुख्य अथिति के तौर पर पहुंचे उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज पहुंचे. साक्षी महाराज ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा, ' जिस कांग्रेस ने भारत को तोड़ने का काम किया है वह आज भारत को जोड़ने की बात कर रहे हैं इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता.'
ये भी पढ़ें -
Amethi News: अमेठी में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, अवैध तरीके से बनाए मदरसे को किया जमींदोज