UP Politics: शिवपाल यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- 'BJP ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए'
Etawah News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए अधिकारियों को भ्रष्टाचारी करार दे दिया दिया. उन्होंने कहा कि हर विभाग में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है.
Etawah News: इटावा (Etawah) के निजी स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) पर जमकर हमला बोला और कहा कि बीजेपी (BJP) ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, ऊपर से लेकर नीचे तक हर जगह भ्रष्टाचार फैला है. उन्होंने कहा कि सरकार जात-पात के नाम पर लड़ाने का काम कर रही है. दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इटावा की पीएसी कॉलोनी के पास एक निजी स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए अधिकारियों को भ्रष्टाचारी करार दे दिया दिया. शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी है. बीजेपी ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हर विभाग में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है.
बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला
शिवपाल ने निजी स्कूल के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में उच्च शिक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया. उसके बाद शिवपाल यादव मंच से प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में इससे पहले कोई दूसरी भ्रष्ट सरकार नहीं आई है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जमकर भ्रष्टाचार करने में जुटे हुए है. हर संस्था और यहां तक की न्यायपालिका में भी भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार नजर आ रहा है.
शिवपाल सिंह यादव ने आगे कहा कि हमने 50 साल पहले तक का समय देखा है, जब आईएएस, आईपीएस अधिकारी कभी झूठ नहीं बोलते थे, लेकिन अब अधिकारियों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह ने कहा था कि भ्रष्टाचार ऊपर से फैलता और नीचे तक जाता है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है. सदन में भी लगातार शिवपाल सिंह यादव सरकार के खिलाफ हमलावर रहे हैं.
यहां भी पढ़ें:-