UP News: जनसभा को संबोधित करने इटावा (Etawah) पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldeo Bhartiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर व्यंग्य किया. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति एयर कंडीशन से बाहर नहीं निकलता, वह चुनाव जीतने का सपना देखता है. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी जिसपर 5 दिसंबर को चुनाव कराए जाएंगे.


शिवपाल यादव हैं असली समाजवादी- राजभर


राजभर ने एबीपी गंगा से बातचीत में कहा, 'जो व्यक्ति एयर कंडीशन से नहीं निकलता, वह चुनाव जीतने का सपना देखता है तो देखता रहे. यही कारण है कि पिछले उपचुनाव में आजमगढ़, रामपुर और गोला गोकर्णनाथ सीट हार गए और अब मैनपुरी की बारी है. राजभर ने आगे कहा कि असली समाजवादी नेताजी थे और अब शिवपाल सिंह यादव हैं, जिनकी वजह से पार्टी ऊंचाइयों पर पहुंची और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने थे. बता दें कि शिवपाल यादव ने भी मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में दावा करते हुए कहा था कि असली समाजवादी उनकी पार्टी प्रसपा है और यहां कोई व्यक्ति लालची नहीं है.


विधानसभा चुनाव में हार से बिगड़े थे अखिलेश-राजभर के संबंध


विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बाद से राजभर, अखिलेश पर हमलावर रहे हैं. यही वजह है कि अखिलेश ने सुभासपा के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया था. राजभर ने अखिलेश पर गलत रणनीति अपनाने का आरोप लगाया था. राजभर ने इटावा में बुधवार को अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत की. इसके अलावा सुभासपा नेता विनोद प्रजापति के घर जाकर उनकी मां आशा देवी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं.


ये भी पढ़ें-


UP News: मंत्री दानिश अंसारी बोले- सरकार ने मुसलमानों को आगे बढ़ाया, उनकी तालीम से घबरा गए हैं अखिलेश