इटावा: सर्राफा परिवार हत्याकांड के मामले में मुकेश की प्रेमिका गिरफ्तार, करने चाहती थी सरेंडर
इटावा जिले में कुछ समय पहले सर्राफा कारोबारी के घर में परिवार की मुकेश के द्वारा की गई हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार करने का किया है. मामले में 4 लोगों की मौत हुई थी.
![इटावा: सर्राफा परिवार हत्याकांड के मामले में मुकेश की प्रेमिका गिरफ्तार, करने चाहती थी सरेंडर Etawah Sarafa Family Murder Case Mukesh girlfriend arrested before want to surrender ann इटावा: सर्राफा परिवार हत्याकांड के मामले में मुकेश की प्रेमिका गिरफ्तार, करने चाहती थी सरेंडर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/21/90fc0aef7521c21dece929efceb31eb31732207019503899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Etawah Crime News: इटावा जिले के लालपुर मोहल्ले में एक घटना अपने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था. इस घटना में चार लोगों की हत्या की गई थी. जबकि मुख्य आरोपी मुकेश की आत्महत्या करने के लिए जा रहा था. लेकिन पुलिस तो उसे गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद से पुलिस पूरे मामले को गंभीरता के साथ ले रही थी और यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि आखिरकार मुकेश ने इतना बड़ा कदम कैसे उठाया.
मुकेश के मोबाइल नंबर से कॉल ट्रेस की जा रही थी कि मुकेश के पास किन-किन लोगों के फोन आए हैं. यहां पुलिस को पता चला कि स्वाति सोनी से मुकेश की कई बार बात हुई थी. यहां पुलिस स्वाति सोनी की तलाश कर रही थी तभी पुलिस को जानकारी मिलती है कि स्वाति सोनी वकीलों के जरिए आत्मसमर्पण करने की तैयारी कर रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्वाति सोनी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
सर्राफा परिवार के लोगों की हुई थी हत्या
गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालपुर मोहल्ले में रहने वाले मुकेश वर्मा के द्वारा 11 नवंबर को अपने परिवार में पत्नी रेखा वर्मा, दो बेटी और एक बेटी नींद की गोलियां देकर उनको मौत की घाट उतारने का काम किया था. इस मामले को पुलिस के द्वारा गंभीरता से लिया गया था और आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया था.
छानबीन की गई तो इसमें दो लोगों के नाम और निकल कर आए जो कि मुकेश के रिश्तेदार थे. अब स्वाति सोनी की गिरफ्तारी होने के बाद बताया गया कि मुकेश का स्वाति सोनी 2005 से चक्कर चल रहा है क्योंकि मुकेश की पहली पत्नी की 2005 कैंसर के चलते मौत हो गई थी. वही स्वाति सोनी मुकेश की पहली पत्नी की रिश्तेदार है, फिलहाल में कोतवाली पुलिस के द्वारा स्वाति सोनी के खिलाफ कानूनी की गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)