Etawah News: 'प्लीज योगी जी हमारा भी स्कूल बनवा दो', इटावा के छात्रों ने CM योगी से लगाई गुहार
UP News: इटावा के इस विद्यालय में पढ़ने वाली मासूम छात्रा ने बताया कि हमारा स्कूल बिल्कुल टूट चुका है और सीएम योगी से निवेदन करती हैं कि वह उनका स्कूल नया बनवा दें.
Etawah School News: उत्तर प्रदेश के इटावा में बसरेहर ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय की जर्जर इमारत में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई स्कूल के जर्जर भवन को बनाने की गुहार लगाई है. छात्र छात्राओं का मुख्यमंत्री योगी से जर्जर स्कूल को बनवाने का निवेदन करता हुआ वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में छात्र गुहार लगाते हुए कह रहे थे कि प्लीज योगी जी हमारा निवेदन है कि हमारा भी स्कूल बनवा दो नहीं तो कभी भी कुछ हो सकता है.
वहीं एबीपी गंगा की टीम ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और स्कूल जाकर जब देखा तो बच्चे इस जर्जर स्कूल में पढ़ते नजर आए. वहीं एबीपी गंगा के कैमरे पर भी बच्चों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्कूल बनवाने की गुहार लगाई. इटावा के बसरेहर ब्लॉक के हिददपुरा के प्राथमिक विद्यालय की हालत बेहद ही जर्जर है. स्कूल में चार कमरे हैं, जिनमे से दो कमरों की हालत बेहद ही खराब है. इतना ही नहीं दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें हैं, जिसको लेकर छोटे-छोटे मासूम बच्चे डर के साए में पढ़ाई करने को मजबूर हैं.
डर के साए में पढ़ाई करने को मजबूर हैं छात्र
यूपी सरकार भले ही सरकारी स्कूलों को आधुनिक और सुसज्जित करने के दावे-वादे कर रही हो लेकिन असल में उसकी हकीकत कुछ और ही है. बसरेहर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय से ऐसे ही एक जर्जर विद्यालय की तस्वीर सामने आई है. योगी सरकार भले ही नौनिहाल छात्रों के विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाने का दावा कर रही हो लेकिन अभी भी एक विद्यालय ऐसा है जहां पर बच्चे डर के साए में अपनी पढ़ाई करने को मजबूर है.
इटावा के बसरेहर ब्लॉक के हिददपुरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय की इमारत इतनी जर्जर हो चुकी है कि कभी भी कोई अप्रिय घटना होने का हर समय अंदेशा बना रहता है. नौनिहाल बच्चों के अभिभावकों और विद्यालय में पढ़ाने वाले अध्यापकों के जरिए विद्यालय की इमारत के जीर्णोद्धार के कई बार लिखित में मांग करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. विद्यालय के कमरों की दीवारें चटक चुकी है और लेंटर भी झड़कर लगभग आधा खत्म हो चुका है. विद्यालय की इमारत इतनी जर्जर हो चुकी है कि कभी भी गिरकर बड़े हादसे का शिकार हो सकती है.
अधिकारियों को लिखित में दी शिकायत
विद्यालय में पढ़ने वाली मासूम छात्रा ने बताया कि हमारा स्कूल बिल्कुल टूट चुका है और सीएम योगी से निवेदन करती हैं कि वह उनका स्कूल नया बनवा दें. वहीं ग्रामीण राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके गांव में बने प्राथमिक विद्यालय की इमारत बहुत ही जर्जर हालत में है और कभी भी गिरकर हादसे का शिकार हो सकती है. उन्होंने कई बार विभाग के अधिकारियों को लिखित में विद्यालय की इमारत को बनवाने की मांग की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
इसके साथ ही विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रहे अध्यापक सत्यवीर ने बताया कि उनके विद्यालय की इमारत बहुत ही जर्जर हालत में है और कभी भी गिरकर हादसे का शिकार हो सकती है. विद्यालय में सौ से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं, पढ़ने वाले बच्चों को डर लगता है उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों से विद्यालय की इमारत को बनवाने की मांग की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
जर्जर हालत में बने स्कूल में बच्चों को नहीं बैठाया जाए
वहीं इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि मीडिया के द्वारा मामला संज्ञान में आया है. जिसको लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा जा रहा है. इस बारे में पहले भी आदेश दिया जा चुका है कि जहां भी जर्जर हालत में कहीं स्कूल है तो वहां बच्चों को नहीं बैठाया जाए. जिले में पीडब्लूडी विभाग के द्वारा जर्जर हो चुके 15 नए स्कूलों का निर्माण कराया जा रहा है.