इटावा: कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादन ने सभी दलों से अपील कर "इस वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में एक होकर लड़ने का काम करने की अपील की है. शिपवाल यादव ने कहा, इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए बैठ कर सभी बात करें.


शिवपाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी हालचाल लेकर प्रदेश में सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन व वेक्सीन की कमी न होने को लेकर भी चर्चा की. शिवपाल सिंह अपनी विधानसभा जसवंतनगर के धनुआ में प्रसपा प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से मिलने आये थे.


मतभेद भुलाकर कोरोना के खिलाफ जंग के लिए एक मंच पर आये- शिपवाल यादव


शिपवाल ने इस दौरान कहा कि, सभी दलों के लोग अपने मतभेद भुलाकर कोरोना के खिलाफ जंग के लिए एक मंच पर आये. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने कहा, कोरोना की दूसरी लहर ने देश और प्रदेश में जबरदस्त हाहाकार मचाया हुआ है. जिसके चलते बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे है.


हालात कितने बिगड़ गए है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कई वीवीआईपी भी इसकी चपेट में आ गए है. इन्हीं हालातों को देखते हुए शिवपाल सिंह ने कहां कि सभी लोग बैठकर वार्ता करके कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ एक होकर लड़ाई लड़े.


भारी तादाद में शिवपाल से मिलने पहुंचे लोगों ने ज्यादातर नहीं पहना था मास्क


लोगों की लापरवाही और देश और प्रदेश में हो रहे चुनाव एवं उनकी भीड़ से हालात बेकाबू हुए है. आज शिवपाल सिंह खुद अपने पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में अपनी जसवंत नगर विधानसभा सीट में वार्ड नंबर 2 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से मिलने गए थे. जहां पर बड़ी संख्या में लोग शिवपाल सिंह से मिलने पहुंचे. इनमें से अधिकतर लोग ऐसे दिखाई दे रहे थे जिनके पास मास्क भी नहीं था आखिर यही लापरवाही कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा कर रही है.