Saifai Medical University: शिवपाल सिंह यादव (Shivpal singh yadav) के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी (Saifai Medical University) में संविदा कर्मियों के समर्थन में धरने पर बैठने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन हड़ताली कर्मचारियों के सामने झुका गया. धरने पर बैठे 600 संविदा कर्मियों की बहाली करते हुए निजी कंपनी का टेंडर निरस्त किया गया. बुधवार 31 अगस्त को भी संविदा कर्मियों के साथ धरने पर बैठे शिवपाल और उनके पुत्र आदित्य के सामने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने हड़तालियों की शर्तें मान ली. शिवपाल ने सभी कर्मचारियों से ड्यूटी पर जाने के लिये कहा. शिवपाल ने कहा कि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की दुर्दशा को लेकर डिप्टी सीएम और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को सैफई यूनिवर्सिटी आने का निमंत्रण दिया.
600 संविदा कर्मचारियों का धरना समाप्त हुआ
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में आज तीसरे दिन हड़ताल पर बैठे 600 संविदा कर्मचारियों का धरना समाप्त हो गया. सभी कर्मचारी वापस अपनी ड्यूटी पर लौट गये. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और उनके पुत्र आदित्य यादव ने उनका धरना समाप्त करवाया. शिवपाल और उनके पुत्र के धरने पर बैठने के चलते यूनिवर्सिटी प्रशासन बैकफुट पर आ गया. यूनिवर्सिटी प्रशासन हड़ताली कर्मचारियों की सभी शर्तों को मानते हुए सभी संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति बहाली करते हुए नई प्राइवेट संस्था का टेंडर निरस्त किया.
टेंडर को निजी किया गया था
29 अगस्त को यूनिवर्सिटी प्रशासन में तैनात 600 संविदा कर्मचारी जिसमें 400 सिक्योरिटी गार्ड (पूर्व सैनिक) और 200 अन्य संविदा कर्मचारी नौकरी से निकाले जाने के डर के चलते वाइस चांसलर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए थे. इन संविदा कर्मचारियों की मांग थी कि पिछले 15 साल से जिस भूतपूर्व कल्याण निगम के अधीन रहकर ये सर्विस करते आ रहे थे उसी निगम के तहत यह सभी संविदा कर्मचारी अपनी नौकरी करना चाह रहे थे. जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उस निगम का टेंडर समाप्त कर एक निजी कंपनी को टेंडर दे दिया था जिसके चलते वह निजी कंपनी 1 सितंबर से संविदा पद पर नई भर्ती करने जा रही थी. ऐसे में अपनी नौकरी जाते देख संविदा कर्मी पिछले 3 दिन से हड़ताल पर बैठे थे.
शिवपाल यादव अपने बेटे के साथ धरना पर पहुंचे
हड़ताल की जानकारी मिलने पर सैफई में मौजूद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव 29 अगस्त को ही सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में संविदा कर्मचारियों के समर्थन में धरने पर बैठ गए थे. इसके बाद कल शिवपाल सिंह यादव मौके की नजाकत को देखते हुए मामला सैफई से जुड़ा हुआ देखकर पुत्र आदित्य यादव के साथ धरने पर बैठ गए. आज हड़ताल के तीसरे दिन मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रभात कुमार धरना स्थल पर पहुंचे. शिवपाल सिंह यादव और उनके पुत्र आदित्य यादव को बताया कि निजी कंपनी का टेंडर निरस्त कर हड़ताल पर गए सभी संविदा कर्मियों की नियुक्ति बहाली कर दी गई है.
इसके बाद शिवपाल सिंह यादव के आह्वान पर धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया. मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह ने कहा कि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की दुर्दशा को लेकर उनकी डिप्टी सीएम से बात हुई है. इस मामले को लेकर उन्होंने जल्द ही पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की बात की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सैफई हालात का जायजा लेने के लिए निमंत्रण भी देंगे.