UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आने वाले दिनों में यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा जोरशोर से उठाएगी. शिवपाल सिंह यादव इटावा के जसवंतनगर कस्बे पहुंचे थे. निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. सपा नेता ने कहा कि देश प्रदेश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर सरकार नाकाम है.
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव यूसीसी पर क्या बोले?
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चुनाव के समय विवादास्पद मुद्दे उठाने का काम बीजेपी करती है. उन्होंने चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के बाद सरकार को घेरा. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. सरकार कानून व्यवस्था मजबूत होने का ढिंढोरा पीट रही है. अब तो कोर्ट कचहरी भी सुरक्षित नहीं है. पुलिस सुरक्षा और अदालतों में हत्याएं हो रही हैं. बता दें कि सहारनपुर के देवबंद में बुधवार को चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर कार सवार बदमाशों ने हमला बोला दिया था.
'चुनाव के समय बीजेपी भटकाने का करती है काम'
गनीमत रही कि फायरिंग की घटना में चंद्रशेखर आजाद बाल-बाल बच गए. गोली चंद्रशेखर आजाद के कमर में लगी. फायरिंग में चंद्रशेखर आजाद की कार के शीशे टूट गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा उठाए जाने के बाद देश की सियासत गर्म है. विपक्ष का कहना है कि लोकसभा चुनाव में हार को देखकर बीजेपी ने तरकश से तीर निकाला है. यूनिफॉर्म सिविल कोड के जरिए बीजेपी वोटों का धुव्रीकरण कर सियासी फायदा उठाना चाहती है. लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में देश की जनता पर बीजेपी का झांसा काम नहीं करेगा. शिवपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय बीजेपी भटकाने का काम करती है.