UP Politics: इटावा (Etawah) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा के चुनाव में सपा बीजेपी के लिए चुनौती बनेगी. शिवपाल सिंह यादव निजी कार्यक्रम में इटावा पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2023) छोटे होते हैं. निकाय चुनाव के दौरान कई लोग आपस में लड़ जाते हैं और गुटबंदी भी हो जाती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं से पार्टी को सर्वोच्च मानने की अपील की.
ममता बनर्जी के बयान पर क्या बोले शिवपाल यादव?
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चुनाव के लिए टिकट मांगने का सभी को अधिकार है. टिकट हो जाता है तब पार्टी सर्वोच्च होती है. उन्होंने ममता बनर्जी के बयान पर भी टिप्पणी की. सपा नेता ने कहा कि विपक्ष का मत है कि सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ें. हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व भी चाहता है कि सभी लोग मिलकर बीजेपी को हटाएं. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा कि सपा गंभीरता से समीक्षा करेगी. फिलहाल, संगठन को मजबूत करना है. नगर निकाय का चुनाव समाजवादी पार्टी प्रदेश में डटकर लड़ी है.
'निकाय चुनाव निष्पक्ष होने पर सपा नंबर 1 पर होती'
उन्होंने निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाया और कहा कि निष्पक्ष चुनाव होने पर समाजवादी पार्टी नंबर एक होती. इसलिए समीक्षा की जरूरत है. बता दें कि बीजेपी ने नगर निगम का सभी मेयर पद जीत लिया है. इटावा में समाजवादी पार्टी की साख दांव पर लगी हुई थी. नगर निकाय चुनाव के मतदान दो चरणों में हुए थे. पहले चरण का मतदान 4 मई को हुआ था. दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को संपन्न कराई गई. 13 मई को आए नतीजों में बीजेपी को शानदार जीत मिली.