(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: शिवपाल सिंह यादव के पुत्र ने पिता को लेकर कह दी यह बात, बड़ी जिम्मेदारी का भी किया जिक्र
Etawah News: लखनऊ से इटावा एक शादी समारोह में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव और उनके पुत्र आदित्य यादव पहुंचे थे. इस दौरान आदित्य ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव ने कभी पद देख कर काम नहीं किया.
UP News: समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और उनके पुत्र आदित्य यादव (Aditya Yadav) गुरुवार को लखनऊ से इटावा पहुंचे थे. इटावा में शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से किसी भी तरह की बात करने से इंकार कर दिया. वहीं शिवपाल के पुत्र आदित्य यादव इटावा में कहां कि शिवपाल सिंह के लिए पद मायने नहीं रखता है. शिवपाल सिंह ने कभी पद देखकर काम नहीं किया है.
क्या कहा आदित्य यादव ने?
दरअसल, अखिलेश यादव चाचा शिवपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में पद देने की बात कह चुके हैं, लेकिन शिवपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी में क्या मिलने जा रहा है उस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. जिसको लेकर चर्चाएं चल रही हैं. वहीं आदित्य यादव ने आने वाले निकाय चुनाव (body elections) में टिकट वितरण को लेकर कहां कि जिसको अखिलेश जी, शिवपाल जी, रामगोपाल जी तय कर देंगे उसको हम लोग जिताएंगे. उन्होंने कहा कि मैनपुरी उप चुनाव में जिस तरह परिवार के लोगों ने मिलकर प्रचार किया उससे पूरे देश के समाजवादियों में जोश का माहौल है.
के सी आर से मुलाकात पर कही यह बात
आदित्य यादव ने कहा कि परिवार की एकजुटता के चलते उपचुनाव की तरह निकाय चुनाव और 2024 आम चुनाव में भी सपा को बड़ी जीत मिलेगी. प्रसपा में जिस तरह एक विचारधारा को लेकर चले थे. नेताजी की उसी विचारधारा को लेकर सपा के साथ चलेंगे. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की दिल्ली में के सी आर ( KCR) से मुलाकात पर आदित्य यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने हमेशा प्रयास किया है कि तीसरा मोर्चा एक मजबूत विपक्ष बनकर आए. मजबूत विपक्ष के लिए सबको एकजुट किया जाए यह जरूरी है.