Etawah News: इटावा (Etawah) सहकारी समिति चुनाव को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव (Anshul Yadav) और उनके चचेरे भाई और अंकुर यादव जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे. बता दें कि अंकुर यादव उर्फ आदित्य यादव (Aditya Yadav) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के बेटे हैं. सहकारी समिति चुनाव 18 मार्च को होने हैं, जिसको लेकर आदित्य यादव ने सहकारी समिति चुनाव में गड़बड़ी को लेकर आशंका जताई. उन्होंने कहा कि अधिकारी सत्ता के दबाव में आकर काम कर रहे हैं.
सरकार के नवरात्रि कार्यक्रम को लेकर आदित्य यादव ने कहा कि जिसको जो करना है वह करेगा, जिसको नहीं करना है वह नहीं करेगा. यह एक निजी मामला है भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही धर्म की राजनीति करती रही है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराएगा और पार्टी विशेष पर प्रशासन पक्षपात का काम नहीं करेगा.
डीएम ने मामले को लेकर कही ये बात
इस मामले में जिलाधिकारी ने बताया कि राजनीतिक पार्टी के कुछ पदाधिकारी यहां आए थे, उनका आरोप था कि कुछ सहकारी समितियों में जहां पर चुनाव हो रहे हैं, वहां पर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा परिचय खारिज कर दिए गए है या अस्वीकार कर दिए गए हैं. उन्होंने उसका विवरण हम लोगों को उपलब्ध कराया है. यदि ऐसी कोई गलती हुई है तो नियमावली के अनुसार जो भी कार्रवाई संभावित है वह की जाएगी. सपा नेता आदित्य यादव ने कहा कि हमारे चार रिटर्निंग ऑफिसर ऐसे थे, उन्हें तत्काल हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पिछली सरकार में जो टर्न था उसमें यह निर्णय लिया गया था, जो भी व्यक्ति डायरेक्टर या अध्यक्ष रहेगा वह तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ सकता.
यह भी पढ़ें:-