Etawah Roadways Bus Stand: इटावा रोडवेज बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने से नाराज़ दबंग दुकानदारों ने रोडवेज कर्मियों (Roadways Employees) के साथ अभद्रता की और रोडवेज में तैनात बाबू को लाठी से पीटा. दबंगों ने क्षेत्रीय प्रबंधक के ऑफिस में घुसकर की गाली गलौज की और रीजनल मैनेजर को भी धमकाया. ये पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई. रीजनल मैनेजर ने इस मामले में कुछ दबंगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है और इस पूरी घटना की जानकारी डीएम, एसएसपी को दी गई.
रोडवेज कर्मियों पर दबंगों का हमला
दरअसल इटावा शहर में रोडवेज बस स्टैंड के आसपास अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था, जिसके बाद अतिक्रमण हटाने से नाराज दबंग दुकानदारों ने रोडवेज के बाबू बुद्धि दोहरे पर हमला बोल दिया और उनकी डंडे से पिटाई की. इसके बाद ये दबंग अपने दो और साथियों के साथ क्षेत्रीय कार्यालय में घुस गया और कार्यालय अधीक्षक को जान से मारने की धमकी दी और बाबू के साथ भी हाथापाई की. इस सारे घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. रीजनल मैनेजर की शिकायत पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने इस मामले में धारा 147, 353, 323, 332, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा रुकने से फंसे 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु, प्रशासन ने सभी से की ये अपील
क्षेत्रीय प्रबंधक ने पूरी घटना के बारे में बताया
इस पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया है कि प्रशासन ने रोडवेज बस स्टैंड के पास से अतिक्रमण हटाया गया है लेकिन जिन लोगों का अतिक्रमण हटा तो उनमें से कुछ दबंग लाठी डंडे लेकर उनके कार्यालय में घुस गए. एक बाबू को गेट पर लाठी डंडों से पीटा और फिर दफ्तर में घुसकर हाथापाई की और धमकी दी है.
ये भी पढ़ें-