Etawah Crime News: यूपी के इटावा में एक सिपाही ने अपनी कलाई की नस काटने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. ये सिपाही ताखा तहसील की गारद में तैनात था. फिलहाल आत्महत्या का कारणों का पता नहीं चल सका है और न ही मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है. फॉरेसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर परीक्षण किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इटावा एसएसपी ने कहा कि पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि सिपाही ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया. 

 

सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या

खबर के मुताबिक मृतक सिपाही प्रेम प्रकाश इटावा की ताखा तहसील की तीसरी मंजिल की गारद में ड्यूटी पर तैनात था. उसने पहले अपने हाथ की कलाई काटी और फिर अपनी सरकारी रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सिपाही ने ये कदम क्यों उठाया ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. न ही मौके से कोई सुसाइड नोट मिला है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. 

 

मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम इस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रेम प्रकाश की ड्यूटी 2 अप्रैल को ही ताखा तहसील पर लगाई गई थी. 2 महीने पहले ही सिपाही अपने घर एटा से छुट्टी से लौटकर आया था. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. उसके बाद ही अन्य कार्यवाही की जाएगी. सिपाही के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.