Etawah: मकान गिरने से मारे गए बच्चों के परिवार से मिला सपा का डेलीगेशन, कहा- आवास योजना का लाभ मिलता तो हादसा नहीं होता
अखिलेश यादव के आदेश के बाद इटावा में मकान गिरने से मारे गए मृतक बच्चों के घर सपा का डेलीगेशन पहुंचा. जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने सरकार की आवास योजना को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया.
Etawah Samajwadi Party Deligation: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश के बाद इटावा में मकान गिरने से मारे गए मृतक बच्चों के घर सपा का डेलीगेशन पहुंचा. डेलीगेशन में अखिलेश यादव के चचेरे भाई एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने सरकार की आवास योजना को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने कहा कि अगर कच्चे मकानों में रहने वाले वास्तविक पात्र लोगों को आवास योजना का लाभ मिल जाता तो जनपद में इतना बड़ा हादसा नहीं होता. जिला पंचायत अध्यक्ष ने आवास योजना में आबंटन पर सवाल उठाते हुए इसकी जांच कराने की मांग करते हुए मृतक परिजनों को 50 लाख एवं घायलों को 20 लाख देने की मांग की. इटावा में बीते दिनों भारी बारिश के चलते मकान गिरने की घटनाओं में 10 लोगों की मौत हुई थी, जिसमे 7 मासूम बच्चों की जान चली गई थी.
इटावा में हुए हादसे के बाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज समाजवादी पार्टी का एक डेलिगेशन पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचा. डेलिगेशन में अखिलेश यादव के चचेरे भाई एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, भरथना से समाजवादी पार्टी के विधायक राघवेंद्र गौतम के साथ ही पार्टी के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे. सबसे पहले डेलिगेशन शहर के अजमत अली इलाके में पहुंचा, जहां हादसे में तीन बच्चों की मौत हुई थी.
UP News: डॉलर के मुकाबले रुपये अबतक के सबसे निचले स्तर, मायावती ने सरकार को दी नसीहत
दादी के पास रहते हैं बच्चे
मृतक बच्चों के पिता आरिफ से डेलिगेशन के सदस्यों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घटना के बारे में जानकारी हासिल की. इसके बाद डेलिगेशन सिविल लाइन स्थित ग्राम चंद्रपुरा पहुंचा. यहां पर हादसे में चार सगे भाई बहनों की मौत हुई थी. सभी मृतक बच्चों के मां-बाप की 2 साल पहले मृत्यु हो चुकी है, जिसके बाद सभी बच्चे अपनी दादी के साथ रह रहे थे.
जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने इस घटना की जिम्मेदारी सीधे-सीधे सरकार के ऊपर डालते हुए कहा कि सरकार के द्वारा आवास योजना में जो आवंटन हो रहा है उसमें कहीं ना कहीं बड़ा घोटाला हो रहा है, जिसके चलते वास्तविक पात्र लोगों को सरकार की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर जो सरकार के द्वारा वादे किए गए थे, उनकी हकीकत सबके सामने है. अगर इनको पक्के मकान मिल गए होते तो इतने बड़े हादसे जनपद में न होते.
ये भी पढ़ें
Watch: 'विधानसभा में BJP विधायक खेल रहे ताश, प्रदेश का हो रहा नाश', अखिलेश यादव ने ट्वीट किया वीडियो