UP Assembly Election 2022: इटावा सपा कार्यकर्ताओं से समाजवादी संवाद करने पहुंचे सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार आने पर जल्द बेहतर राममन्दिर का निर्माण होगा. मंदिर बनवाने के नाम पर जिस तरह बीजेपी सरकार चंदे की चोरी कर रही है वो बंद होगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के नेताओ की भाषा शैली पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जा रही है इसलिए हताशा में ऐसा बयान दिया जा रहा है.
बेहतर मंदिर का निर्माण होगा-रामगोपाल
रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओ से इटावा सदर से सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य को जिताने की अपील की. मंच से राम मंदिर पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह गृह मंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया है कि वो राम मंदिर नहीं बनने देंगे पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर पर निर्णय के बाद देश में कभी किसी ने राम मंदिर का विरोध नहीं किया बल्कि बीजेपी मंदिर के चंदे की लूट मचाये है. अखिलेश सरकार आने पर जल्द और बेहतर मंदिर का निर्माण होगा.
सपा-बीजेपी में लड़ाई है-रामगोपाल
रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में लड़ाई सपा और बीजेपी की है. बसपा या कांग्रेस कहीं नहीं हैं. वे बीजेपी का सहयोग करने के लिए लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि, 30 साल के राजनीतिक जीवन में पहली बार जिस तरह मुझे संसद में अक्रोश में बोलना पड़ा, जिस तरह बीजेपी हताश में गालीगलौज पर उतर आई है, जिस तरह की भाषा प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेताओ की हो गई है वो किसी के लिए उचित नहीं है. एक तरफ अकेला अखिलेश और दूसरी तरफ पूरी फौज एक हो गई है.
राममंदिर का विरोध नहीं किया-रामगोपाल
रामगोपाल ने कहा, ये लोग इसलिए परेशान हैं और यह बौखलाहट दिख रही है क्योंकि सत्ता इनके हाथ से जा रही है. अखिलेश आ जाएंगे तो बेहतर और जल्दी राममन्दिर का निर्माण होगा. चंदे की चोरी बंद होगी. सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर पर निर्णय आने के बाद किसी ने राम मंदिर बनने का विरोध नहीं किया. संसद का माहौल पिछले सालों में बदला हैं. जो संसद पहले 25 सालों में थी अब नहीं रही. विपक्ष के सारे सांसद प्रार्थना कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश आ जाएं.
लगाया ये आरोप
रामगोपाल ने कहा 1977 इमरजेंसी के बाद वाले हालात उत्तर प्रदेश में बनते दिख रहे हैं. जहां लगा कोई विरोध में है तो ईडी भेज दी, इनकम टैक्स भेज दिया. पूरे देश में कन्नौज को बदनाम करने का काम किया गया. पीएम को इत्र की बदबू दिख रही है जो इत्र दुनिया भर में अपने खुशबू के लिए जाना जाता है. कन्नौज में अहमदाबाद से जीएसटी के लोगों को बुलाकर रेड डलवा कर 400 करोड़ रुपये हड़पने का काम किया गया. 400 करोड़ का जीएसटी में दिखाया 200 करोड़ और 200 करोड़ चला गया बीजेपी के चुनाव फंड में. 200 करोड़ का टर्न ओवर दिखाकर केस खत्म कर दिया. ये इतने बड़े बेईमान है कि आधा पैसा खा गए.
बाबा की जांच हो गई तो दिक्कत में पड़ जाएंगे-रामगोपाल
रामगोपाल ने कहा, बाबा दूसरों पर आरोप लगाते हैं. अगर इनकी जांच हो गई तो बाबा दिक्कत में पड़ जाएंगे. गोरखपुर में जो इनकी यूनिवर्सिटी बन रही है. हजारो करोड़ रुपये लगाकर यूनिवर्सिटी बनी कहां से पैसा आया. बहुत सीधे बहुत ईमानदार बनते हैं. सपा की नीतियां जनकल्याणकारी है. बिजली मुफ्त होगी, कन्या विद्याधन शुरू होगा. केजी से लेकर पीजी तक बच्चो की शिक्षा मुफ्त होगी. इंटर पास कन्याओं को 36 हजार रुपया दिया जाएगा. उच्च शिक्षा के लिए, लेपटॉप का वितरण होगा. किसानों को कर्ज मुक्त कर दिया जायेगा. पिछड़ी जातियों के छात्रों को अनुसूचित जातियों की तरह स्कॉलरशिप दी जाएगी. नौकरी की मांग कर रहे युवाओं को लाठी की जगह पक्की नौकरी की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें: