UP Politics: इटावा में शिवपाल यादव का BJP पर हमला, सपा नेता ने भगवान राम की मूर्ति का किया अनावरण
Etawah News: सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बिजली की स्थिति पर ऊर्जा मंत्री को पद छोड़ने की नसीहत दी. उन्होंने जसवंतनगर में भगवान राम की मूर्ति का अनावरण किया.
![UP Politics: इटावा में शिवपाल यादव का BJP पर हमला, सपा नेता ने भगवान राम की मूर्ति का किया अनावरण Etawah SP Leader Shivpal Singh Yadav attacked BJP and unveiled statue of lord Ram ANN UP Politics: इटावा में शिवपाल यादव का BJP पर हमला, सपा नेता ने भगवान राम की मूर्ति का किया अनावरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/17/05df9e48d04c90459fcffcdae99708f11686996797653211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: इटावा पहुंचे सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लोग नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान राम बीजेपी के ही नहीं सबके हैं. शिवपाल यादव ने कहा कि भगवान राम सभी के कण कण में बसते हैं. इसलिए हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के रास्ते पर चलना चाहिए. सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने जसवंतनगर में भगवान राम की मूर्ति का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि भगवान राम के नाम पर अन्याय करना बहुत बड़ा पाप है. हम लोग मर्यादा पुरुषोत्तम के मार्ग पर चलकर अन्याय की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अत्याचारियों का नाश होना चाहिए. आज हम लोगों ने पूजा की है. जनता को परेशान करनेवालों का सर्वनाश होना चाहिए.
BJP के मकड़जाल में ना फंसे लोग-शिवपाल यादव
सपा नेता ने आरोप लगाया बीजेपी भगवान राम को सीमित करना चाहती है. बीजेपी लोगों को भ्रमित करती है. लोगों से कहना चाहता हूं कि बीजेपी के मकड़जाल में ना फंसे. बीजेपी के लोग ठग हैं. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती पर भी उन्होंने तंज कसा. शिवपाल यादव ने कहा कि बिजली की स्थित पर मंत्री क्या बयान दे रहे हैं. 1500 इंजीनियर सस्पेंड चल रहै हैं. बिल चुकता करने के बावजूद उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है. उन्होंने नसीहत दी कि बिजली की खराब व्यवस्था नहीं सुधारने पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को विभाग छोड़ देना चाहिए.
आजमगढ़ से चुनाव लड़ने पर क्या बोले सपा नेता
उन्होंने अखिलेश यादव की सरकार में बिजली के लिए किए गए कामों का बखान किया. शिवपाल यादव ने चेतावनी दी कि बिजली आपूर्ति ठीक नहीं होने पर समाजवादी पार्टी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन चलाएगी. ओम प्रकाश राजभर के बीजेपी से नजदीकियों पर उन्होंने कहा कि सपा को कोई असर नहीं पड़ेगा. देश और प्रदेश की जनता बीजेपी से परेशान हो चुकी है. समाजवादी पार्टी अन्य दलों के साथ 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के सवाल पर शिवपाल यादव ने साफ किया कि राष्ट्रीय नेतृत्व का फैसला स्वीकार होगा. उत्तराखंड में मजार तोड़ने के मुद्दे पर भी उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)