UP News: अरुणाचल प्रदेश में सशस्त्र सुरक्षा बल में तैनात हेड कांस्टेबल ने अपनी मंगेतर अर्चना की हत्या कर दी. यह घटना इटावा के लायन सफारी के पास हुई है. हत्यारोपी सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल का जवान नीलेश जाटव ने मंगेतर को बातचीत करने के लिए बुलाया था. उसके बाद हत्या करके फरार हो गया. उसकी अर्चना से जुलाई में शादी तय हुई थी.


किसी और लड़की से करना चाहता था शादी


पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात स्कूटी लायन सफारी के बाहर खड़ी है. एसएसपी जयप्रकाश के निर्देशन पर एसपी सिटी कपिल देव सिंह और सीओ सिटी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइन पुलिस ने घटना के महज चंद घंटों के अंदर हत्यारोपी नीलेश जाटव गिरफ्तार किया गया. नीलेश जाटव ने बताया कि वह किसी और लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन परिजनों के दबाव में शादी तय की गई थी. शादी के लिए अपनी मंगेतर के पिता से साढ़े सात लाख रुपये ले चुका था. अर्चना के पिता यूपी पुलिस में कार्यरत है इस वक्त बरेली में तैनात हैं.  


UKPSC Exam: पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान- एक हफ्ते में जारी होगा भर्तियों का कैलेंडर, दिसंबर में होंगी परीक्षाएं


पूछताछ में किया घटना का खुलासा


एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि हमें लायन सफारी के पास एक लावारिस दशा में स्कूटी मिलने की सूचना मिली थी.  सर्च अभियान चलाया गया, उस वक्त ऐसी कोई बात प्रकाश में नहीं आई थी लेकिन स्कूटी के नंबर से ये पता चला कि यह किसकी है जिसके आधार पर संबंधित व्यक्ति को कॉल की गई. उन्होंने बताया कि स्कूटी लेकर बेटी घर से बाहर निकली थी. पूछताछ में पता चला कि उनकी बेटी नीलेश से मिलने निकली थी. जब नीलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने सबकुछ बता दिया. उसके बताए जगह से बॉडी बरामद की गई. उसने शव को झाड़ियों में छिपा दिया था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और नीलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: गाजियाबाद में डॉक्टर को मिली 'सिर तन से जुदा करने की धमकी', USA से आया था व्हाट्सएप कॉल