Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के खारकीव में आज एक भारतीय छात्र की मौत के बाद खारकीव में फंसे इटावा निवासी छात्र के परिजनों की चिंता बढ़ गई है. परिजनों ने सरकार से जल्द खारकीव से सुरक्षित बच्चों को निकालने की गुहार लगाई है. इस दौरान बेटे से वीडियो कॉल करते वक्त मां की आंखों में आंसू छलक पड़े.


यूक्रेन में फंसा है इटावा का छात्र अर्सलान


इटावा के आलमपुरा निवासी इदरीस अंसारी का पुत्र मुहम्मद अर्सलान यूक्रेन के खारकीव में फंसा है. आज जब बेंगलोर के एक छात्र की रूस के हमले में मौत की खबर आई तो ऐसे में परिवार के लोगों में खास तौर पर अरसलान की मां की चिंता बढ़ गई. वीडियो कॉल पर बात करते वक्त मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.


UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी का दावा- अखिलेश यादव में नहीं है BJP को रोकने की ताकत, 10 मार्च को...


 उसके पिता ने दी ये जानकारी


वहीं पिता इदरीस अंसारी ने बताया कि बेटे के साथ उसके मित्र अब खारकीव के स्टेशन रोमानिया बॉर्डर पर पहुंचने के लिए खारकीव के स्टेशन पर पहुंच गए हैं. अर्सलान के पिता ने कहा कि बेटे के द्वारा जो हालात मालूम पड़ रहे हैं वह बेहद ही खराब है. वहां किसी भी तरह की मदद नहीं मिल पा रही है. बच्चे अपने रिस्क पर यूक्रेन छोड़ने के लिए बॉर्डर की ओर जा रहे हैं. वहीं भारतीय दूतावास के द्वारा यह जानकारी दी जा रही है कि अपने रिस्क पर यूक्रेन के बॉर्डर पर पहुंचे जहां से उन्हें मदद भारत पहुंचने के लिए दी जाएगी। अर्सलान के पिता ने कहा कि होना तो यह चाहिए था कि सरकार को यूक्रेन के अंदर से जाकर जहां जंग के हालात हैं वहां से बच्चों को लाना चाहिए था. अर्सलान यूक्रेन के खारकीव में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र है.


ये भी पढ़ें-


Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन में गोलीबारी के दौरान भारतीय की मौत पर प्रियंका गांधी ने जताया दुख, अखिलेश बोले- BJP के पास...