Etawah News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जज साहिबा के पर्स से पैसे चोरी हो गये. यहां कोर्ट के अंदर, जज साहिबा के चैंबर से ही 15 हजार रुपये उनकी पर्स से चोर ने पार कर दिए. चोरी की इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया.


जज साहिबा के 15 हज़ार रुपये चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद थाना सिविल पुलिस जनपद न्यायालय की ओर दौड़ पड़ी. आनन-फानन में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई. 


जज साहिबा के पर्स से रुपये चोरी


इटावा जिले में एक बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां न्यायालय परिसर से मुजरिमों को सजा सुनाने वाले एक जज के ही चैम्बर में रखे पर्स से किसी ने रुपए पार कर दिए. जब इसकी जानकारी जज साहब को हुई तो हड़कंप मच गया. जज साहब के रुपए चोरी होने की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर दौड़ पड़ी और आनन-फानन में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने चोर की तलाश में जुट गई. हालांकि अभी तक चोर पकड़ा नहीं जा सका है. 


मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है जब इटावा के जिला न्यायालय परिसर में एडीजे द्वितीय कल्पना सिंह अपने चैम्बर में विभिन्न मामलों की सुनवाई कर रही थीं. भरे कोर्ट में जहां बड़ी संख्या में वकील, और लोग मौजूद थे, ऐसे में जज साहिबा का पर्स भी नज़दीक में रखा हुआ था. तभी किसी ने उनके पर्स से हाथ साफ करते हुए 15 हजार रुपए पार कर दिए. कुछ देर बाद जब एडीजे द्वितीय कल्पना सिंह ने सामान लेने के लिए पर्स उठाया तो उसमें रखे 15 हजार रुपए गायब देखकर वह दंग रह गईं.


प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड में नया एंगल आया सामने, 8 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस


सिविल लाइन थाने में मुकदमा हुआ दर्ज


चैम्बर परिसर में रखे पर्स से जज साहिबा के रुपए चोरी होने से न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया. इधर मामले की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को हुई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं लग सका. बाद में एडीजे द्वित्तीय कोर्ट के पेशकार रमेश सिंह की ओर से सिविल लाइन थाने में चैम्बर से पर्स में रखे 15 हजार रुपए चोरी हो जाने के संबंध में तहरीर दी गई. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि एडीजे द्वितीय के रुपए चोरी होने के संबंध में तहरीर मिली थी जिस पर अज्ञात व्यक्ति पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है.


Rampur News: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट का मामला, आजम खान ने HC के फैसले को दी चुनौती