UP News: इटावा (Etawah) के दो गांवों में लाखों की चोरी से फैली सनसनी फैल गई. ये गांव भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. लोगों को घरों में सोता देख बदमाश लाखों के आभूषण और कैश चुराकर फरार हो गए. चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वायड टीमों को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.


तहसीलदार के अर्दली को बनाया निशाना


हाजीपुरा गांव में भरथना तहसीलदार के अर्दली राम नरेश के घर में अज्ञात बदमाशों ने शनिवार आधी रात को मेन गेट का ताला तोड़कर घुस आए और बिजली काट कमरों में रखे बक्से और अलमारियों से सोने-चांदी के गहने और 20 हजार नकल लेकर चंपत हो गए. नरेश की पत्नी मनीषा देवी ने बताया कि घटना की रात उनके परिवार के सदस्य अलग-अलग कमरों में सोए हुए थे.  उन्होंने बताया कि बदमशा ने सोने के मंगलसूत्र, अंगुठियां और चांदी की पायल सहित कई गहने चुरा लिए. 




अंधेरे का फायदा उठाकर घर में घुसे चोर


दूसरा मामला कंधेसी पचार गांव का है जहां आशा देवी नाम की महिला के घर में बीती रात को बिजली न होने का फायदा उठाकर चोर घुस आए. रात में घर के लोग छत और आंगन में सोए हुए थे. आशा देवी के दोनों बेटे बाहर रहते हैं. उन्होंने घर की सुरक्षा के लिए कुत्ते भी रखे हुए हैं.  जब यह घटना हुई तो घर पर बहुएं और बेटी भी मौजूद थी और चोरों ने उनके 13 लाख रुपये के कीमती गहने के चुरा लिए और अलमारी में रखे ढाई लाख रुपये लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी सुबह 6 बजे तब हुई जब बड़ी बहू अंजली की नींद खुली. 


Ayodhya Crime News: हनुमान मंदिर में सो रहे शख्स की गला रेतकर हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस


वहीं, घटना के बारे में सीओ भरथना विजय सिंह ने बताया कि चोरों ने बिजली न होने का फायदा उठाया और मुख्य दरवाजे के ताले तोड़ दाखिल हुए. मौके पर अलमारी की चाबी भी रखी मिली है और ताला टूटा हुआ नहीं है. जिससे लग रहा है कि चोरों को पहले से जानकारी रही होगी कि अलमारी की चाबी कहां रखी जाती है.


ये भी पढ़ें -


Char Dham Yatra 2022: केदारनाथ धाम में श्रद्धालु अब कर सकेंगे गर्भगृह का दर्शन, इस वजह से लिया गया फैसला