UP News: यूपी के इटावा के बढ़पुरा इलाके के ग्राम गढ़िया गुलाब में टीला धंसने से तीन बच्चों की मौत हो गई. दरअसल, दीपावली की तैयारियों को लेकर मिट्टी से लिपाई पुताई करने के लिए चार छोटे-छोटे बच्चे गांव में ही मिट्टी के टीले से मिट्टी खोदने गए थे. उसी वक्त 25 फीट ऊंचा टीला बच्चों के ऊपर गिर गया. जिसके चलते हादसे में दो छोटी छोटी बच्चियां और एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची को घायल अवस्था में सीएचसी उदी में भर्ती कराया गया हैं. परिजनों के अनुसार स्कूल से आकर दो परिवारों के 4 बच्चे जिसमें दो बच्चियां थीं. जिनकी उम्र 7 से 8 साल थी, जबकि एक बच्चे की मौत हुई है, जिसकी उम्र भी 8 साल बताई जा रही है.


विधायक अस्पताल पहुंचकर ली इलाज की जानकारी
दरअसल, चारो बच्चे अपने अपने घरों में खेल रहे थे. घर की लिपाई पुताई करने के लिए मिट्टी खोदने गांव में ही टीले के पास चले गए. कुछ दिनों पहले हुई भारी बरसात के चलते टीले की मिट्टी में नमी थी, जिसके चलते यह हादसा हो गया. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने स्वयं मिट्टी हटाकर बच्चों को निकाला जिसमें दो बच्चियां और एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना की सूचना मिलने पर सदर विधायक सरिता भदौरिया सीएचसी उदी पहुंची. जहां पर घायल बच्चे के इलाज के बारे में जानकारी ली.


Bhadohi Fire: भदोही के दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग की फॉरेंसिक और SIT ने शुरू की जांच, इन धाराओं के तहत FIR दर्ज


क्या कहा एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने?
वहीं एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि चारों बच्चे स्कूल से आने के बाद घर पर खेल रहे थे. शाम के वक्त मिट्टी खोदने के लिए गांव में ही बने टीले पर चले गए. जहां पर यह हादसा हो गया. हादसे में 3 बच्चों की मौत हुई है. एक घायल बच्ची का सीएचसी में इलाज चल रहा है.


नहीं मिल पाया है पीएम आवास योजना का लाभ
एक मृतक बच्चे के पिता दीप चंद्र ने बताया कि घटना के वक्त मैं गांव के पास ही जंगल में गया हुआ था. बच्चे स्कूल से आने के बाद खेलते हैं. खेलने के बाद गांव के टीले से मिट्टी खुदाई के लिए चले गए. मेरा और मेरे भाई का घर कच्चा है आने वाले त्योहार को लेकर घरों में मिट्टी से लिपाई पुताई करने के लिए बच्चे खुदाई करने टीले के पास चले गए थे. दीपचंद ने बताया कि वह और उसका भाई कच्चे घरों में रह रहे हैं. पीएम आवास योजना का लाभ अभी तक उनको नहीं मिल पाया है.


Deepotsav 2022: सरयू नदी के किनारे इस बार 16 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य, 18 हजार वॉलंटियर्स होंगे शामिल